लखेश्वर यादव/ जांजगीर चांपा: दिवाली में अगर आप भी फूलों, गुलदस्ते और आकर्षक फ्लॉवर पॉट के जरिए अपने घर की शोभा में बढ़ाना चाहते हैं. तो जांजगीर के मेन रोड में स्थित बैग हाउस एंड गिफ्ट कार्नर, राजेश जनरल स्टोर, लक्की जनरल में फूलों के गुलदस्ते और फ्लॉवर पॉट जैसे सजावट समान मिलता हैं. जहां घर को सजाने के लिए बेहद कम दामों में आकर्षक और अच्छी फ्लॉवर गुलदस्ता और पॉट की खरीदारी कर सकते हैं.
जांजगीर में बैग हाउस एंड गिफ्ट कॉर्नर के संचालक जितेंद्र जैन ने बताया कि हमारे यहां आपको एक से बढ़कर एक वैरायटी के रंग-बिरंगे डिजाइन दार फूल, गुलदस्ते, फ्लॉवर पॉट मिल जाएंगे. जिन्हें देखकर ही आपका मन खुश हो जाएगा और घर को सजाने में भी बहुत सुंदर लगेगा. हमारे यहां 100 रुपए में आकर्षक गुलदस्ते और फूलों की खरीदी शुरू हो जाती है, और अधिकतम रेट 3000 रुपए तक बड़ी पॉट के साथ फ्लॉवर सेट मिल जाएगा. बैग हाउस एंड गिफ्ट कॉर्नर में डिजाइनर फूलों, गुलदस्ते और फ्लावर पॉट की खरीदी कर सकते हैं. इसके साथ ही, दीवाली के अवसर पर आकषर्क गिफ्ट आईटम भी खरीद सकते हैं
.
FIRST PUBLISHED : November 7, 2023, 15:42 IST