रामकुमार नायक, महासमुंदः छत्तीसगढ़ में गरीब बच्चों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए सरकार लगातार बेहतर काम कर रही है. कॉलेज में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलने वाली है. आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए जिले में संचालित समस्त शैक्षणिक शासकीय व अशासकीय महाविद्यालय, मेडिकल, कृषि, वेटनरी, पॉलीटेक्निक कॉलेज, आई.टी.आई., नर्सिंग, डी.एड., एवं बी.एड. में अध्ययन कर रहें है. अनुसूचित, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अनुसूचित, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी अगर कॉलेज की पढ़ाई कर रहे हैं और स्कॉलरशिप का लाभ लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन आवेदन https://postmatric-scholarship.cg.nic.in वेबसाइट पर कर सकते हैं. आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त ने बताया कि ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन एवं प्रपोजल व ऑर्डर लॉक की तिथि में संशोधित करते हुए ऑनलाइन आवेदन 22 सितम्बर से शुरू होगी, जिसकी अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2023 तक है. ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक 25 अक्टूबर तक एवं सैंक्शन ऑर्डर लॉक करने के लिए 30 अक्टूबर तक कर सकते हैं.
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
विद्यार्थी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के ऑनलाइन आवेदन चॉइस सेंटर के माध्यम से भी कर सकते हैं. पटेल कम्प्यूटर के संचालक केशव पटेल ने बताया कि स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन भरा जा रहा है. मात्र 70 रुपए का शुल्क लेकर फॉर्म भरा जा रहा है. केशव पटेल ने आगे बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने पासपोर्ट साइज के फोटो, आय प्रणाम पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और बैंक पास दस्तावेज लग रहे हैं.
विभाग ने कहा है कि निर्धारित तिथि तक सभी प्रक्रिया पूरी कर लें ताकि कोई भी विद्यार्थी सरकार के इस योजना से वंचित न हो. इसके अलावा सभी विद्यार्थी आवेदन करते समय ध्यान रखें कि उनका बचत खाता एक्टिव हो एवं आधार सीडेड बैंक खाता नंबर दर्ज हो.
.
Tags: Local18, Scholarships
FIRST PUBLISHED : September 14, 2023, 16:59 IST