छतरपुर पुलिस लाइन में लर्निंग सेंटर शुरू, ले सकेंगे हाईटेक लाइब्रेरी का लाभ

प्रिंस भरभूंजा/छतरपुर. छतरपुर पुलिस लाइन में पुलिस परिवारों के बच्चों के लिए पुलिस विभाग के द्वारा एक अत्याधुनिक लर्निंग सेंटर एवं लाइब्रेरी बनाई गई है. इस लाइब्रेरी में बच्चों के लिए जहां पुस्तकों का भंडार है, वहीं कंप्यूटर सिस्टम एवं बच्चों को बैठकर पढ़ने के लिए सीटिंग सिस्टम भी है. इस लर्निंग सेंटर का जहां पुलिस परिवारों के बच्चों को लाभ मिलेगा, वहीं पुलिस परिवार के बच्चे कंपटीशन एग्जाम एवं अन्य परीक्षाओं में शामिल होने के लिए यहां तैयारी कर पाएंगे.

आधुनिक लाइब्रेरी एवं वाई-फाई युक्त रहेगा लर्निंग सेंटर
छतरपुर पुलिस लाइन में बनाई गई इस आधुनिक एवं सर्वसुविधा युक्त लाइब्रेरी एवं लर्निंग सेंटर में वाई-फाई की सुविधा रहेगी. यहां पर अभी 10 कंप्यूटर भी लगाए गए हैं, जिसे बच्चे बेहतर ढंग से उपयोग कर अपनी योग्यता का इजाफा करेंगे. पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन पर इस लाइब्रेरी एवं लर्निंग सेंटर की व्यवस्था की गई है, ताकि पुलिस परिवार एवं वह बच्चे जो सुविधाओं को अफोर्ड नहीं कर पा रहे हैं. वे यहां कुछ सीखकर बेहतर दिशा में जाकर काम कर सकें.

सादा समारोह के दौरान फीता काटकर किया शुभारंभ
छतरपुर पुलिस लाइन में बनाए गए इस लर्निंग सेंटर का एक सादा समारोह में फीता काटकर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने शुभारंभ किया इस मौके पर आरआई छतरपुर पूर्णिमा मिश्रा सहित पुलिस लाइन का स्टाफ मौजूद रहा इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस स्टाफ के बच्चों एवं पुलिस आरक्षकों को अपनी योग्यता बनाने का यह एक स्वर्णिम अवसर है. इस लाइब्रेरी एवं लर्निंग सेंटर से आप बेहतर से बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं.

.

FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 00:19 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *