छठ में आना है घर और नहीं मिली टिकट? तो पकड़ें इन ट्रेनों को, देखें लिस्ट 

रितेश कुमार/समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों की ट्रेन में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. जिससे ट्रेन में यात्रा करने में यात्रियों को काफी सुविधा होगी. इसमें गाड़ी संख्या 02253 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल दरभंगा से 17.11.2023 को 18.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 14.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते जाएगी.

गाड़ी संख्या 05522 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल 17.11.2023 को दरभंगा से 18.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज के रास्ते जाएगी. गाड़ी संख्या 05576 सहरसा-रायपुर स्पेशल 17.11.2023 को सहरसा से 17.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.00 बजे रायपुर पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन खगड़िया, बेगूसराय, न्यू बरौनी जं., किउल, झाझा के रास्ते जाएगी.

जबलपुर-दानापुर स्पेशल ट्रेन जाएगी इस रूट से

गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर-दानापुर स्पेशल जबलपुर से 22.11.2023 को 19.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा के रास्ते जाएगी. 01706 दानापुर-जबलपुर स्पेशल दानापुर से 23.11.2023 को 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00.10 बजे जबलपुर पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा के रास्ते जाएगी.

04070 नई दिल्ली-पूर्णिया जं. स्पेशल नई दिल्ली से 17.11.2023 को 00.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 02.40 बजे पूर्णिया जं. पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन पटना, मोकामा, न्यू बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, दौरभ मधेपुरा, बनमंखी के रास्ते जाएगी. 04069 पूर्णिया जं.-नई दिल्ली स्पेशल पूर्णिया जं से 18.11.2023 को 06.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन पटना, मोकामा, न्यू बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, दौरभ मधेपुरा, बनमनखी के रास्ते जाएगी.

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 01151 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर स्पेशल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 17.11.2023 को 00.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा के रास्ते जाएगी. 01150 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल दानापुर से 17.11.2023 को 12.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.45 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.

यह स्पेशल ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा के रास्ते जाएगी. 01110 दानापुर-पूणे स्पेशल दानापुर से 18.11.2023 को 12.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.00 बजे पूणे पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा के रास्ते जाएगी. 02353 पटना-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल 20, 22, 24, 26, 28 एवं 30 नवंबर को पटना से 16.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06.00 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा के रास्ते जाएगी. 02354 आनंद विहार टर्मिनस-पटना स्पेशल 21, 23, 25, 27, 29 नवंबर एवं 01 दिसंबर को आनंद विहार टर्मिनस से 08.00 बजे प्रस्थान कर 21.55 बजे पटना पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा के रास्ते जाएगी.

स्पेशल ट्रेन हाजीपुर, बछवाड़ा के रास्ते जाएगी

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया की गाड़ी संख्या 02303 हावड़ा-पटना स्पेशल 19, 22, 23, 26, 29 एवं 30 नवंबर को हावड़ा से 05.30 बजे प्रस्थान कर 13.50 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 02304 पटना-हावड़ा स्पेशल पटना से इसी दिन 14.40 बजे प्रस्थान कर 23.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 02381 हावड़ा-गया स्पेशल 17, 20, 24 एवं 27 नवंबर को हावड़ा से 06.50 बजे प्रस्थान कर 14.30 बजे गया पहुंचेगी.

वापसी में 02382 गया-हावड़ा स्पेशल गया से इसी दिन 15.20 बजे प्रस्थान कर 23.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 09623 अजमेर-बरौनी स्पेशल 18.11.2023 को अजमेर से 16.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन हाजीपुर, बछवाड़ा के रास्ते जाएगी. गाड़ी संख्या 09624 बरौनी-अजमेर स्पेशल 20.11.2023 को बरौनी से 11.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.35 बजे अजमेर पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन बछवाड़ा, हाजीपुर, के रास्ते जाएगी.

Tags: Bihar News, Local18, Samastipur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *