सच्चिदानंद, पटना. त्योहारों को लेकर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा कई फेस्टीवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. दिवाली के बाद अब छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए पहले से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों के अवधि में विस्तार किया जा रहा है तो वहीं नई ट्रेनों की भी शुरूआत की जा रही है. इसी कड़ी में नई दिल्ली और पटना के बीच चलायी जा रही गाड़ी संख्या-02250/02249 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल और गाड़ी संख्या- 02246/02245 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली गति शक्ति सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल को छठ के अवसर फेरों में वृद्धि करते हुए और 02-02 फेरे चलाने का निर्णय लिया गया है.
ताकी छठ पूजा को लेकर दिल्ली से बिहार आने वाले यात्रियों को सुविधा हो और ट्रेनों की भीड़ से मुक्ति मिल सके. इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेलवे केमुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी.
इन ट्रेनों की अवधि में हुआ विस्तार
गाड़ी संख्या-02250 नई दिल्ली-पटना राजधानी फेस्टिवल स्पेशल वर्तमान में 13, 15, एवं 17 नवंबर को चलाये जाने की सूचना जारी की गयी थी लेकिन अब इसके 02 और फेरे दिनांक 19 और 21 नवंबर को भी चलायी जायेगी.
गाड़ी संख्या-02249 पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल वर्तमान में 14, 16 एवं 18 नवंबर को चलाये जाने की सूचना जारी की गयी थी. अब इसके 02 और फेरे दिनांक 20 और 22 नवंबर को भी चलायी जायेगी.
गाड़ी संख्या=02246 नई दिल्ली-पटना गति शक्ति सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल वर्तमान में 14, 15, 16 और 17 नवंबर को चलाये जाने की सूचना जारी की गयी थी लेकिन अब इसके 02 और फेरे दिनांक 18 और 19 नवंबर को भी चलायी जायेगी.
छठ पर्व पर आसानी से पहुंचे बिहार, इन 10 पूजा स्पेशल ट्रेनों में ले सकते हैं टिकट, देखें लिस्ट
गाड़ी संख्या-02245 पटना-नई दिल्ली गति शक्ति सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल वर्तमान में 14, 15, 16 और 17 नवंबर को चलाये जाने की सूचना जारी की गयी थी. लेकिन अब इसके 02 और फेरे दिनांक 19 एवं 20 नवंबर को भी चलायी जायेगी.
.
Tags: Bihar News, Indian Railways, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : November 12, 2023, 07:03 IST