पिपराइच में हाथ में डंडा लिए मारपीट करते दोनों पक्षों के लोग।
विस्तार
गोरखपुर जिले के पिपराइच छठ पूजा में भी राजनीति से लोग बाज नहीं आए। इलाके के बरईपुर गांव के पजरहवा टोले में छठ घाट पर रविवार को अल्पसंख्यक वर्ग के एक नेता का बैनर लगाकर श्रद्धालुओं को जलपान कराने पर बवाल हो गया। एक पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया और फिर गांव में पहुंचते ही मारपीट हो गई। विरोध करने वाले सतीश गिरी (30) और उनके पिता राधेश्याम गिरी (53) को मारपीट कर आरोपियों ने घायल कर दिया।
दूसरे पक्ष के रंजित गौड़ नाम का युवक चोटिल हुआ है। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जबकि अस्पताल में विवाद रोकने के लिए रंजीत को दूसरे नर्सिंग होम भेजा गया। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस ने चार लोगों को मौके से हिरासत में भी लिया है। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी इलाके में ही देर रात तक कैंप किए थे।
जानकारी के मुताबिक, पजरहवा टोले में तालाब के किनारे आसपास के गांवों की महिलाएं छठ पर्व करती हैं। रविवार की शाम में मनीष गौड़, कुशीनगर जिले के हाटा निवासी अल्पसंख्यक वर्ग के एक नेता का बैनर लगाकर जलपान करा रहा था। महिलाओं को चाय-समोसा दिया जा रहा था। तभी गांव के सतीश गिरी व कुछ अन्य लोग आए और विरोध करने लगे।
इसे भी पढ़ें: कथावाचक के ड्राइवर को भारत रत्न की इच्छा जागी…साहब ने औचित्य भी नहीं पूछा