सच्चिदानंद/पटना. लोक आस्था का महापर्व छठपूजा को लेकर बिहार से बाहर रह रहे लोग अपने घरों की ओर लौटते हैं. इस दौरान ट्रेनों पर भारी भीड़ देखने को मिलती है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में पुणे और पटना के दानापुर स्टेशन के बीच तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.
यह ट्रेनें दीपावाली बाद से शूरू होगी और छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों को लेकर पटना के दानापुर पहुंचेगी. इन्हीं ट्रेनों से आप वापस भी जा सकते हैं. इस दौरान यह ट्रेन भुसावल, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज छिवकी, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते गुजरेगी.
01417/01418 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल
गाड़ी संख्या-01417 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 12, 19 और 26 नवंबर और 03 दिसंबर (रविवार) को 06.35 बजे खुलकर सोमवार को 11.40 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या- 01418 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 13, 20, और 27 नवंबर और 04 दिसंबर (सोमवार) को 13.30 बजे खुलकर मंगलवार को 18.20 बजे पुणे पहुंचेगी. इस स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय इकॉनोमी श्रेणी के 18 कोच होंगे.
गाड़ी संख्या-01419 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 15, 22 एवं 29 नवंबर और 06 दिसंबर (बुधवार) को 15.15 बजे खुलकर गुरुवार को 19.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या- 01420 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 16, 23, एवं 30 नवंबर और 07 दिसंबर (गुरुवार) को 22.40 बजे खुलकर शनिवार को 05.50 बजे पुणे पहुंचेगी. इस स्पेशल में वातानुकूलित तृतीय इकॉनोमी श्रेणी के 18 कोच होंगे.
01421/01422 पुणे-दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल
गाड़ी संख्या-01421 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 14, 21, एवं 28 नवंबर और 05 दिसंबर (मंगलवार) को 06.35 बजे खुलकर बुधवार को 11.40 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या- 01422 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 15, 22, एवं 29 नवंबर तथा 06 दिसंबर (बुधवार) को 13.30 बजे खुलकर गुरुवार को 19.40 बजे पुणे पहुंचेगी. इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 18 कोच होंगे.
.
Tags: Bihar News, Indian railway, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : November 11, 2023, 17:47 IST