छठ पूजा पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, बुक करवा लें टिकट, जानें पूरा शेड्यूल

सच्चिदानंद/पटना. लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर बिहार से बाहर रह रहे लोग अपने घरों की ओर लौटते हैं. इस दौरान ट्रेनों पर भारी भीड़ देखने को मिलती है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में दिल्ली के आनंद विहार, राजस्थान के उदयपुर सिटी और कोटा से दानापुर, भोपाल के रानी कमलापति से दानापुर के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल
गाड़ी संख्या 02351 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 21, 23, 25, 27 और 29 नवंबर और 01 दिसंबर को पटना से 16.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 02352 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल 22, 24, 26, 28, 30 नवंबर और 02 दिसंबर को आनंद विहार से 08.00 बजे खुलकर उसी दिन 21.55 बजे पटना पहुंचेगी. इस स्पेशल में 1AC का 01 कोच, 2AC के 02 कोच, 3AC के 02 कोच, 3E के 05 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 और साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे.

उदयपुर सिटी-पटना-उदयपुर सिटी स्पेशल
गाड़ी संख्या 09625 उदयपुर सिटी-पटना स्पेशल 14, 21 और 28 नवंबर (मंगलवार) को उदयपुर सिटी से 23.15 बजे खुलकर गुरुवार को 03.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 09626 पटना-उदयपुर सिटी स्पेशल 16, 23 और 30 नवंबर (गुरूवार) को पटना से 06.45 बजे खुलकर शुक्रवार को 12.10 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी. इस स्पेशल में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 04, शयनयान श्रेणी के 06 और साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे. यह ट्रेन अजमेर, जयपुर, आगरा फोर्ट, गोविंदपुरी, प्रयागराज, डीडीयू के रास्ते चलाई जाएगी.

कोटा-दानापुर-कोटा फेस्टिवल स्पेशल
गाड़ी संख्या 09817 कोटा-दानापुर फेस्टिवल स्पेशल 13, 16, 19 और 23 नवंबर को कोटा से 09.50 बजे खुलकर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 09818 दानापुर-कोटा फेस्टिवल स्पेशल 14, 17, 20 और 24 नवंबर को दानापुर से 11.45 बजे खुलकर अगले दिन 08.25 बजे कोटा पहुंचेगी. इस स्पेशल में 2 AC के 02 कोच, 3E के 10 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 और साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे. यह ट्रेन सागर, दमोह, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, डीडीयू के रास्ते चलाई जाएगी.

Tags: Bihar News, Indian railway, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *