हाइलाइट्स
छठ में ट्रेन से बिहार आने वालों का मुजफ्फरपुर जंक्शन पर हो रहा भव्य स्वागत.
रेलवे के अधिकारी व कर्मी छठ पर बिहार आने वाले रेल यात्रियों बरसा रहे है फूल.
प्रियांक सौरभ/ मुजफ्फरपुर. एक तरफ छठ महापर्व को लेकर बिहार आने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है, वहीं मुजफ्फरपुर जंक्शन पर एक अलग तरह की तस्वीर सामने आई है. छठ पूजा को लेकर परदेस से बिहार लौटे यात्रियों का मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भव्य स्वागत किया जा रहा है. स्टेशन के गेट को गुब्बारो से सजाया गया है. खास बात यह कि यहां रेलवे कर्मी और अधिकारी यात्रियों पर फूलों की बारिश कर रहें हैं.
मुजफ्फरपुर जंक्शन के स्टेशन डायरेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि छठ महापर्व को लेकर यात्री ट्रेन में बिहार लौट रहे हैं, और काफी दूर से वे आ रहे रहे हैं ऐसे में इन छठ यात्रियों का अलग तरीके से मुजफ्फरपुर में स्वागत किया जा रहा है, तमाम यात्रियों का फूलों से स्वागत किया जा रहा है.
बता दें कि बिहार के साथ ही पूरे पूर्वांचल में छठ पर्व को महापर्व के तौर पर मनाते हैं. इस बार चार दिवसीय छठ पूजा की शुरुआत 17 नवंबर से हो रही है और 20 नवंबर को इसका समापन होगा. छठ सूर्य देव की पूजा के लिए समर्पित है. इसलिए में सूर्योदय और सूर्यास्त का समय बहुत जरूरी होता है.
छठ पूजा में सूर्य देव की पूजा की परंपरा है. यह एकमात्र ऐसा पर्व है, जिसमें उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही डूबते सूर्य को भी अर्घ्य दिया जाता है. 17 नवंबर यानी शुक्रवार को छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय के साथ हो रही है. 18 नवंबर को खरना, 19 नवंबर को संध्या अर्घ्य प्रदान किया जाएगा और 20 नवंबर को ऊषा अर्घ्य के साथ छठ पर्व का समापन होगा.
.
Tags: Bihar latest news, Bihar News, Muzaffarpur latest news, Muzaffarpur news
FIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 17:15 IST