रितेश कुमार/समस्तीपुर : जिले में छठ महापर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधाओं व छठ घाटों पर सुरक्षित आवागमन को लेकर गुरुवार को डीआरएम विनय श्रीवास्तव के साथ डीएम योगेन्द्र सिंह ने मंडल रेल कार्यालय के सभागार में बैठक की. इस दौरान डीएम ने अपने संबोधन में बताया गया कि चार दिन तक चलने वाले छठ पर्व के दौरान शाम व सुबह के अर्घ्य के दौरान लोगों की काफी भीड़ रहती है. इस बार रेलवे के द्वारा बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.
इनकी सूची एडीएम आपदा प्रबंधन को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया. वहीं डीएम ने वर्ष 2016 में रामभद्रपुर में हुए रेल हादसे से सबक लेने का भी अनुरोध किया. वहीं शाम व सुबह के अर्घ्य के दौरान ट्रेनों की गति कम करने की बात कही. वहीं कहा कि जिला प्रशासन रेलवे को हर तरह का सहयोग उपलब्ध कराएगा.
सायरन बजाने, गति धीमा रखने का निर्देश
बेहतर समन्वय के लिए सभी प्रमुख रेलवे पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया. डीएम ने 25 नवंबर से प्रारंभ होने वाले विद्यापति महोत्सव के दौरान होने वाली भीड़ की भी चर्चा की. यात्रियों के सुगमतापूर्ण परिगमन के लिए अतिक्रमण व पार्किंग पर ध्यान देने की भी बात कही.
वहीं डीआरएम ने कहा कि रेलवे ट्रैकों के निकट करीब 100 छठ घाट मौजूद हैं. इस रेल मंडल से गुजरने वाली सभी रेल गाड़ियों के लोको पायलटों को छठ घाट के नजदीक से गुजरने पर सायरन बजाने, गति धीमा रखने का निर्देश दिया जा चुका है. छठ महापर्व के दौरान छठ घाटों के नजदीक के रेलवे ट्रैक पर 10-15 किमी की गति से रेल गाड़ियों का परिचालन किया जाएगा. वहीं माल गाडियों के परिचालन की समय सारिणी एडीएम आपदा को देने का निर्देश दिया गया. वहीं फुट ओवर ब्रिज पर पुलिस की रहेगी तैनाती.
यह भी पढ़ें : पढ़ाई में नहीं लगा मन तो युवक ने शुरू की इस सब्जी की खेती, छठ पर हर घर में हो रही डिमांड
24 घंटे आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं भी होगी उपलब्ध
डीएम ने सभी एसडीओ व एसडीपीओ को सड़क किनारे अस्थाई अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया. रेलवे की ओर से 24 घंटे आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. सीएस द्वारा उपलब्ध कराई गई एम्बुलेंस कारखाना गेट पर तैनात रहेगी. इसी प्रकार फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी स्टेशन के परिसर में रहेगी.
अपर रेल प्रबंधक टू आलोक कुमार झा ने बताया कि सभी यात्री जब तक ट्रेन में चढ़ नहीं जाएं, ट्रेन नहीं खुलेगी. बैठक में नगर आयुक्त, एडीएम आपदा, ओएसडी, एसडीओ सदर, डीएसपी मुख्यालय, डीपीआरओ व रेल प्रशासन की ओर से अपर रेल प्रबंधक 1, सीएमएस, सीडीपीओ, सीनियर कमांडेंट आरपीएफ, सीनियर डीजीएम आदि मौजूद थे.
.
Tags: Bihar News, Local18, Samastipur news
FIRST PUBLISHED : November 17, 2023, 16:09 IST