छठ के लिए चाहिए छोटा मिट्टी का चूल्हा,यहां मात्र 60 रुपए में हो जाएगी खरीदारी

आकाश कुमार/जमशेदपुर. दिवाली खत्म होते ही अब सभी लोग भारत का सबसे बड़ा और प्रमुख त्योहार लोक आस्था का महा पर्व छठ की तैयारी के लिए जुड़ गए हैं. यह त्यौहार को काफी पवित्र माना जाता है.इसमें हर एक विधि काफी साफ सुथरा और सच्चे मन से की जाती है. छठ में विभिन्न प्रकार की प्रसाद बनते हैं और उसके लिए लोग नया चूल्हा का उपयोग भी करते हैं.

अगर आप भी अगर घर में छठ पर्व कर रहे हैं तो आप जमशेदपुर के बाराद्वारी कुम्हार पाड़ा से आकर मिनी मिट्टी के चूल्हे ले सकते हैं.लोकल 18 को बताते हुए संदीप प्रजापति ने कहा कि वे लोग यह मिनी चूल्हे झारखंड के सरायकेला जिला से मंगवाए हैं और इसकी बनावट सिर्फ चिकनी मिट्टी और पानी से की जाती है और कड़े धूप के तापमान में इसे करीब 4 से 5 दिन रखकर सुखाया जाता है.

कीमत मात्र 60 रुपए
चूल्हा भले ही आकर में छोटा है लेकिन उसमें आप आराम से 50 से 60 केजी तक के बर्तन का वजन सह सकता है और इसकी कीमत 60 से लेकर 150 रुपए तक रखी गई है.इसमें कुल तीन डिजाइन के चूल्हे हैं. गोल, चरखुट और त्रिकोण.इस चूल्हे की खासियत यह है कि ये आकार में काफी छोटा है और हल्का भी है.जिसके कारण आप इसे अपने घर में पूजा के बाद आसानी से कहीं भी रख सकते हैं.ताकि यह अन्य पूजा एवं शादी विवाह में होने वाले विध विधि में आसानी से इस्तेमाल हो सके.संदीप प्रजापति ने बताया सबसे महत्वपूर्ण होता है छठ पूजा में पवित्रता.इसलिए यह चूल्हा बनाते समय कारीगर व्रत रखते हैं और जैसे चूल्हा कंप्लीट होता है.उसके बाद ही अपना व्रत खोलते हैं.हाथ की साफ सफाई और बहुत पवित्र मन से चूल्हा बनाई जाती है.बनाने वाले जगह के साफ सफाई का भी विशेष ख्याल रखा गया है.इसीलिए छठव्रती बड़े विश्वास के साथ इसे से खरीद सकती है.

.

FIRST PUBLISHED : November 17, 2023, 12:44 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *