नीरज कुमार/बेगूसराय. मौजूदा समय में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बन गई है. पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा अब सरकारी नौकरियों के बजाय प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार तलाश रहे हैं. ऐसे में बिहार के बेगूसराय में छठ पर्व के समाप्त होते ही जिला नियोजन कार्यालय के द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने का अवसर 22 नवम्बर को मिलेगा. यहां निजी क्षेत्र की एक कंपनी 15 बेरोजगार युवाओं को बिहार में ही काम करने का मौका प्रदान करने के लिए इस जॉब कैंप का आयोजन कर रहा है. बता दें कि, श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजनालय के निर्देशन में इस जॉब कैंप का आयोजन किया जाना है. बिहार के बाहर प्रदेश में काम करने वाले युवाओं को भी यहां रोजगार उपलब्ध हो पायेगा और इंटरव्यू देने आने वाले बेरोजगारों को करियर के लिए मार्गदर्शन भी दिया जाएगा.
फील्ड क्रेडिट ऑफिसर की पोस्ट पर होगी भर्ती
बेगूसराय जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश और कुंदन कुमार ने बताया कि फील्ड क्रेडिट ऑफिसर के पोस्ट पर बिहार में ही इंटर और ग्रेजुएट 15 बेरोजगारों को रोजगार का अवसर प्राप्त करने का मौका मिलेगा. वहीं, इन चयनित बेरोजगारों को अन्नपूर्णा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा बिहार के विभिन्न जिलों में 20 से 26 साल के आयु के युवाओं को फील्ड क्रेडिट ऑफिसर के पोस्ट पर 12,500 सैलेरी के साथ ही विभिन्न प्रकार की जरूरत की सुविधाओं के साथ काम करने का मौका मिलेगा.
जानिए कैसे भरना है फॉर्म
जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि जॉब कैंप में भाग लेने वाले इच्छुक आवेदकों का एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है. अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ फॉर्म भर सकते हैं. इस दौरान बायोडाटा, आधार कार्ड और पैन कार्ड संबंधित शैक्षणिक प्रमाण पत्र अंक पत्र और पासपोर्ट साइज की दो रंगीन फोटो अभ्यर्थियों के पास होनी चाहिए.
.
FIRST PUBLISHED : November 17, 2023, 18:34 IST