सच्चिदानंद/पटना. छठ पूजा का आज दूसरा दिन है. चार दिवसीय इस महापर्व की समाप्ति के बाद भारी संख्या में लोग बिहार से वापस अपने काम पर लौटेंगे. इस दौरान ट्रेनों पर भारी भीड़ देखने को मिलेगी. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए कमर कस ली है. रेलवे द्वारा अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. इसी कड़ी में पटना से कोलकाता और पटना से दिल्ली के अलावा कई अन्य शहरों के लिए बिहार से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.
यह रही ट्रेनों की लिस्ट
गाड़ी संख्या-05575 सहरसा-अंबाला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 22 नवंबर को सहरसा से 19.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.15 बजे अंबाला पहुंचेगी. इस ट्रेन का परिचालन सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज के रास्ते की जाएगी.
गाड़ी संख्या-05571 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 नवंबर को जयनगर से 06.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. यह ट्रेन मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते आनंद विहार टर्मिनल जाएगी.
गाड़ी संख्या 03045 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 20 और 23 नवंबर को हावड़ा से 23.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. यह स्पेशल जसीडीह, समस्तीपुर, दरभंगा के रास्ते जाएगी.
गाड़ी संख्या-03046 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 21 और 24 नवंबर को रक्सौल से 16.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.50 बजे हावड़ा पहुंचेगी. यह स्पेशल जसीडीह, समस्तीपुर, दरभंगा के रास्ते जाएगी.
गाड़ी संख्या-03133 कोलकाता-पटना स्पेशल ट्रेन 21 और 23 नवंबर को कोलकाता से 23.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.30 बजे पटना पहुंचेगी. यह स्पेशल जसीडीह, झाझा, किउल के रास्ते जाएगी.
गाड़ी संख्या-03134 पटना-कोलकाता स्पेशल ट्रेन 22 और 24 नवंबर को पटना से 14.30 बजे प्रस्थान कर अगली तारीख को 00.25 बजे पटना पहुंचेगी. यह स्पेशल जसीडीह, झाझा, किउल के रास्ते जाएगी.
गाड़ी संख्या-02261 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 18 नवंबर को दरभंगा से 22.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह स्पेशल समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते जाएगी.
गाड़ी संख्या-02263 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 18 नवंबर को सहरसा से 23.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह स्पेशल मानसी, बेगूसराय, मोकामा, पटना , दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते जाएगी.
.
Tags: Bihar News, Chhath Puja, Local18, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : November 18, 2023, 16:36 IST