मिथलेश गुप्ता. इंदौर. इंदौर के लवकुश चौराहे पर बेटी के साथ भीख मांगकर गुजारा करने वाली एक महिला ने 45 दिन में ही ढाई लाख रुपये कमा लिए. लखपति भिखारी पर अब जेजे एक्ट की गंभीर धाराओं में केस दर्ज होगा. बाल सुधार गृह में उसकी बेटी ने बयान दिया कि मां भीख मंगवाती थी. पूछताछ में महिला ने बताया कि 45 दिन में उसने 2.5 लाख रुपये की कमाई की है. दरअसल, इंदौर को भिखारी मुक्त बनाने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर पांच दिन पहले संस्था प्रवेश की प्रमुख रुपाली जैन ने इंदिरा नामक महिला को बच्ची के साथ पकड़ा गया था. पूछताछ में महिला ने कहा, भीख ही तो मांग रही हूं, चोरी नहीं कर रही हूं.
पूछताछ में पता चला, महिला का नाम इंदिरा है. उसके नाम एक बाइक है. महिला के नाम लाइसेंस भी है. उसे बाइक चलाना नहीं आता. लाइसेंस कैसे बनवाया, यह जांच का विषय है. वह अपनी कमाई का पैसा अपने पास रखती थी. पति की कमाई पति के पास तो बच्चों की कमाई बच्चों के पास रहती थी. इंदिरा पर कार्रवाई की खबर लगते ही पति अमरलाल दो बेटों के साथ राजस्थान भाग गया है.
महिला लगभग 8 वर्षों से कर रही है भिक्षावृत्ति
प्रधानमंत्री मोदी ने भिक्षा-मुक्त भारत अभियान छेड़ा है. इसी क्रम में इंदौर कलेक्टर द्वारा बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिए निर्देश दिए गए हैं. लगातार सात दलों की टीम बनाई गई है जिसमें महिला बाल विकास और संस्था प्रवेश की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सभी प्रमुख चौराहे और सभी प्रमुख मंदिर बाल भीक्षावर्ती रोकने के लिए कार्य किया जा रहा है. 7 फरवरी को लव-कुश चौराहे पर एक अभियान चलाया गया जिसमें एक महिला रेस्क्यू की गई है. महिला के 5 बच्चे हैं. दो बच्चे उसके गांव राजस्थान में है. महिला अपने तीन बच्चे और पति के साथ लगभग 8 वर्षों से यहां भिक्षावृत्ति कर रही है. मामला दर्ज होते ही पति दोनों बच्चों को लेकर फरार हो गया है लेकिन महिला को पुलिस ने पकड़ा है.
तालाब में हुई खुदाई, मिला कुछ ऐसा, 6 दिन से डेरा डाले हैं 3 विभाग के अफसर, टस से मस नहीं हुए ग्रामीण
महिला ने 7 दिन में 19200 रुपये भिक्षावृत्ति में कमाए
जानकारी के मुताबिक, महिला ने 7 दिन में 19200 रुपये भिक्षावृत्ति में कमाए. उसने एक लाख रुपये अपने गांव में भेजा सास-ससुर को भेज दिए. 50 हजार रुपये की एफडी अपने बेटों के नाम कराई. 50 हजार रुपये खाते ट्रांसफर किए. और 50 हजार रुपये खर्चे के लिए रखे. महिला को जिला न्यायालय में भेजा जा चुका है. महिला के बच्चों को बाल सर्वेक्षण गृह में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी शिक्षा होगी. काउंसलिंग की जाएगी और महिला पर जेजे एक्ट में कार्रवाई की जा रही है.
महिला मूलतः राजस्थान के कलमंडा गांव की रहने वाली है. महिला के पास बाइक और 20 हजार की कीमत का स्मार्टफोन भी हैहै. गांव में खेती और पक्का मकान भी है. इसके बावजूद भी भिक्षावृत्ति का कार्य कर रही है.
.
Tags: Indore news, Mp news, OMG News
FIRST PUBLISHED : February 14, 2024, 16:35 IST