चौतरफा फजीहत के बाद जागी बिहार सरकार, मोइनुल हक स्टेडियम का होगा कायाकल्प

सच्चिदानन्द, पटना. पिछले चार दिनों से पटना का माहौल क्रिकेटमय है. हर तरफ रणजी मुकाबले की चर्चा है. पटना में मुम्बई और बिहार की टीम के बीच खेले गए इस मैच के दौरान दो बातों ने खूब सुर्खियां बटोरी. पहला, बिहार का एलिट ग्रुप में मुंबई के साथ सामना और दूसरा पटना का खतरनाक और जर्जर मोइनुल हक स्टेडियम. जहां डेंजर का बोर्ड लगाकर मैच खेला गया. दर्शकों की एंट्री को बंद किया गया था, बावजूद भारी संख्या में दर्शक पहुंचे थे. इसके बाद तो जर्जर स्टेडियम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.

देशभर में इस बात की चर्चा होने लगी कि बिहार क्रिकेट की तरह स्टेडियम का हाल भी बेहाल है. देश स्तर पर किरकिरी होने के बाद बीसीए और सरकार का सफाई भी सामने आया. बीसीए के सीईओ मनीष राज ने बताया कि स्टेडियम रेंट पर है, जबकि मैदान का देखभाल बीसीए करती है. मैदान और पिच की तारीफ अजिंक्य रहाणे समेत कई खिलाड़ियों ने की है.

स्टेडियम हमारे अधिकार में नहीं
बीएसए के सीईओ मनीष राज ने आगे बताया कि हमारे अधिकार में मैदान और पवेलियन का देखभाल आता है. मैदान काफी अच्छी स्थिति में है. मैच रेफरी से लेकर रहाणे तक सभी ने मैदान और पिच की खूब तारीफ की है. मैदान और पवेलियन का रखरखाव बहुत अच्छा है. पिच पर जिस तरीके से उछाल आ रहा था, उसे बहुत अच्छा माना गया. लेकिन दर्शक दीर्घा का हाल बेहाल है. इसीलिए हमने हर जगह डेंजर का बोर्ड लगाया था.

बता दें कि इस कारण से बीसीए ने दर्शकों को मैच देखने नहीं आने की सलाbह दी थी. सीईओ मनीष राज ने आगे बताया कि स्टेडियम में बैठने की जगह को रीक्रिएट करने की जरूरत है. सूचना मिली है कि इस स्टेडियम का निर्माण नए सिरे से करने की योजना सरकार बना रही है. हमलोग भी सरकार से अनुरोध करते हैं कि इस काम में तेजी लाया जाए.

मुंबई से मिली हार के बावजूद खुश हैं बिहार क्रिकेट बोर्ड के CEO, बताई इसकी वजह

स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनेगा
देशभर में स्टेडियम की जर्जर हालत पर बिहार सरकार की फजीहत होने के बाद सरकार की तरफ से भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा है कि इस स्टेडियम का जीर्णोद्धार करने की योजना है. पूरे स्टेडियम को तोड़कर नए सिरे से विकसित किया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इच्छा है कि इस स्टेडियम को बेहतर तरीके से अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाए. इसको लेकर योजना बनाई जा रही है.

छपरा के बजाय सीवान जंक्शन से गुजरेंगी ये ट्रेनें, कुछ का बदला रूट, देखें लिस्ट यहां

2021 में हुआ था प्रेजेंटेशन
आपको बता दें कि 27 अगस्त 2021 को सीएम नीतीश कुमार के सामने कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने मोइनुल हक स्टेडियम के रेनोवेशन से संबंधित प्रेजेंटेशन दिया था. जिसमें मोइनुल हक स्टेडियम परिसर में फाइव स्टार होटल, प्रैक्टिस के लिए 09 पिच सहित वर्ल्ड क्लास ड्रेनेज सिस्टम, बेहतर पार्किंग की व्यवस्था, रेस्टोरेंट और होटल के साथ-साथ अन्य सुविधाओं की भी व्यवस्था से लैस एक वर्ल्ड क्लास इंटरनेशनल स्टेडियम बनाने की बात कही गई थी.

Tags: Bihar News, Cricket news, Local18, PATNA NEWS, Ranji Trophy

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *