बरेली17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इसी फैक्ट्री में बदमाशों ने डकैती की घटना को दिया अंजाम।
बरेली में सीबीगंज क्षेत्र में जल आकाश फैक्ट्री के गोदाम में हथियारों के बल पर बदमाशों ने चौकीदारों को बंधक बनाकर डकैती डाली। बदमाश करीब 2 घंटे तक फैक्ट्री में रहे। बताया गया है कि 7 से 9 लाख रपये का लोहा और अन्य सामान ल गए। हालांकि पुलिस अधिकारी घ् घटना को संदिग्ध बता रहे हैं। चौकीदार से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
चौकीदार को फैक्ट्री में बनाया बंधक