चोरों का नया तरीका वायरल! छिड़का बेहोशी का स्प्रे, फिर आराम से की चोरी

संजय गुप्ता/धनबाद: दुनिया हर दिन के साथ तरक्की की नई सीढ़ियां चढ़ रही है. ऐसे में भला चोर-उचक्के कैसे पीछे रह सकते हैं? समय के साथ चोरों ने भी चोरी करने के कई नए तरीके अपना लिए हैं. धनबाद में बीती रात चोरों ने एक मोहल्ले के पांच घरों को निशाना बनाया. लेकिन इस चोरी की सबसे ख़ास बात रही उनका तरीका. इस चोरी में ना तो घरवालों का विरोध शामिल था, ना ही किसी तरह का हो हंगामा. चोर बड़े आराम से घर में घुसे और नगद, सोना-चांदी, जो भी मिला, सब लेकर उड़ गए.

धनबाद के इन चोरों के हाथ चोरी का एक अनोखा आइडिया हाथ लगा है. ये चोर आधी रात घर में घुस जाते हैं. इसके बाद घरवालों के ऊपर बेहोशी का स्प्रे छिड़क कर उन्हें गहरी नींद सुला देते हैं. बाद में आराम से घर में घूम-घूमकर कीमती सामान भरकर उड़नछू हो जाते हैं. इसी तरीके से बीती रात चोरों ने धनबाद के लोदना ओपी क्षेत्र में एक साथ पांच घरों को निशाना बनाया.

लाखों की चोरी
ये मामला लोदना ओपी क्षेत्र के मधुबन कुजामा 40 धौड़ा कॉलोनी का है. जहां चोरों ने एक ही रात में पांच घरों को निशाना बनाया. चोर पांच घरों से लगभग 4 लाख से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर चलते बने. घर के सदस्यों को स्प्रे से बेहोश कर घटना को अंजाम दिया गया. इस चोरी में करीब ढाई लाख रुपए के गहने मोबाइल, नगद रुपये समेत अन्य कीमती सामानों शामिल है. चोरों ने कॉलोनी के अशोक पासवान, भोला पासवान, अमित कुमार के यहां से कीमती समान और कपड़ों की चोरी की.

सुबह उठते ही उड़े लोगों के होश
रात को भरे-पूरे घर में सोए लोग जब सुबह जागे तो अपना खाली मकान देख हैरान रह गए. घरवालों को भी चोरी की जानकारी सुबह तब हुई जब स्प्रे का असर खत्म हुआ. बिखरा हुआ घर देख उनके होश उड़ गए. जिसके बाद घर वालो को मालूम चला कि उनके यहां चोरी हो गई है. भुक्तभोगियों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी. चोरी का शिकार हुई लक्ष्मी देवी ने बताया कि सुबह उन लोगों की नींद देर से खुली. जब उन्होंने अपना कमरा बिखरा पाया तब अहसास हुआ कि उनके साथ क्या हो गया है.

Tags: Big crime, Dhanbad news, Jharkhand news, Looting and robbery

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *