हाइलाइट्स
पत्नी के वर्क फ्रॉम होम का फायदा उठाते हुए पति उसके ऑफिस में हो रही सारी बातें सुनने लगा.
पत्नी इस बात से अंजान थी कि पति के दिमाग में क्या चल रहा है. पति ने 23 करोड़ की कमाई कर डाली.
नई दिल्ली. आपने पत्नी पर गैर-मर्दों के रिश्तों के शक में पति द्वारा उसकी जासूसी करने की घटनाएं तो खूब सुनी होगी. अमेरिका में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां शख्स को अपनी पत्नी के चरित्र पर जरा भी शक नहीं था. उसके मन में एक ऐसी खुराफात सूझी, जिसकी मदद से उसने करीब दो मिलियन डॉलर यानी करीब 23 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली. इस वक्त टेक्सास के इस व्यक्ति की कहानी दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) के नवीनतम मामले में पता चला कि युवक की पत्नी कोरोना काल में वर्क फ्रॉम होम (WFM) कर रही थी. पति भी घर पर ही मौजूद रहता था. इस दौरान उसके मन में एक खुराफात सूझी और वो अपनी पत्नी की बॉस व ऑफिस के अन्य कर्मचारियों से बातचीत सुनने लगा
एसईसी ने गुरुवार को कहा कि महीनों तक टायलर लाउडन की पत्नी एक बड़ी कंपनी में बीपी मर्जर के पद पर तैनात थी. कंपनी ने यह ऐलान किया कि वो ट्रैवलसेंटर्स ऑफ अमेरिका इंक. में शेयर खरीदने जा रही है. कंपनी के भीतर इस बात की जानकारी थी कि 74% प्रीमियम पर अमेरिका के ट्रैवलसेंटर को खरीदा जा रहा रहा है. वर्क फ्रॉम होम के दौरान महिला इस बात से अंजान थी कि उसका पति सारी बातें सुन रहा है. पति टायलर लाउडन ने फरवरी 2023 में अपने ब्रोकरेज और सेवानिवृत्ति खातों को समाप्त कर धन जुटाया. कंपनी में पैसा लगाकर उसने 1.76 मिलियन डॉलर कमाए. नियामक ने कहा कि उनकी पत्नी, जो उस समय बीपी विलय और अधिग्रहण प्रबंधक थीं इस सौदे पर काम कर रही थीं. वो इस बात से अंजान थी कि पति अंदर ही अंदर क्या खेल खेल रहा है.
यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव से पहले AAP-कांग्रेस में हो गई डील! दिल्ली में ये है सीट शेयरिंग का फॉर्मूला
पत्नी ने तलाक के लिए दी अर्जी.
टेक्सास में एसईसी और अमेरिकी अभियोजकों के मुकदमों के अनुसार, टायलर को अपनी पत्नी से संभावित सौदे के बारे में जानने के बाद ट्रैवलसेंटर खरीदने का विचार आया, जो 20 फीट दूर एक गृह कार्यालय में सौदे पर काम कर रही थी. जब अंततः पति ने अपना गुनाह कबूल कर लिया, तो पत्नी घर छोड़कर चली गई और बाद में तलाक के लिए अर्जी दी. एसईसी के अनुसार, महिला ने अपने बॉस को पति की हरकत की सूचना दी. महिला की इसमें भूमिका साबित होने के सबूत नहीं मिलने के बावजूद भी उसे काम से निकाल दिया गया. दफ्तर का मानना है महिला ने जानबूझकर सौदा लीक किया था.
पत्नी ने कबूला गुनाह
अपने समझौते के हिस्से के रूप में, लाउडन लेन-देन पर कमाए गए पैसे को छोड़ने और जुर्माना भरने पर सहमत हुआ. लगभग 1.3 बिलियन डॉलर में ट्रैवेलसेंटर ऑफ अमेरिका इंक को खरीदने के सौदे ने ब्रिटिश ऑयल को अमेरिकी गैस स्टेशनों के नेटवर्क तक बड़ी पहुंच प्रदान की. लेन-देन के समय, ट्रैवल सेंटर्स के पास 44 राज्यों में 281 स्थानों का नेटवर्क था.
.
Tags: America News, Crime News, Husband Wife Divorce Application, International news, World news
FIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 17:24 IST