चेहरे में पिंपल्स से हैं परेशान? बस अपना लीजिए ये घरेलू नुस्खे एक हफ्ते में दिखेगा फर्क, एक्सपर्ट ने बताया उपाय

 शशिकांत ओझा/पालमू. शादी का सीजन शुरू हो गया है.ऐसे में अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स से आप परेशान हो रहे है.तो घरेलू नुस्खे से आप सप्ताह भर में पिंपल्स से निजाद पा सकते है.आइए ब्यूटी एक्सपर्ट से जानते है घरेलू नुस्खे से कैसे एक सप्ताह में ग्लोइंग स्किन पा सकते है.ब्यूटी एक्सपर्ट फरहा नाज ने लोकल18 को बताया की पिंपल्स की समस्या है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.इसके लिए नीम के पत्तो को पीसकर पाउडर बना लें इसके बाद उसमें मुल्तानी मिट्टी और एक चुटकी हल्दी को मिलाकर पैक तैयार कर लें.

रोजाना रात में इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट रखे.फिर सादे पानी से धो लें.ऐसा करने से एक सप्ताह के अंदर चेहरे के दाग धब्बे और पिंपल्स गायब हो जाएंगे. उन्होंने कहा की अगर इस नुस्खे को पहली बार इस्तेमाल कर रही हो तो सबसे पहले अपने कान के पीछे हल्का लगाकर टेस्ट कर लें. ताकि अगर किसी प्रकार का नुकसान न हो सके.

मोस्चराइज लगाने से बढ़ता है चेहरे का ग्लो
अपनी शादी के लिए ज्यादा दिन समय नहीं बचा हो और घरेलू नुस्खे से चेहरे पर ग्लोइंग चाहते है या अपने चेहरे पर स्मूथ टेक्सचर चाहते हो तो सबसे पहले सफेद चावल का आंटा पीसकर दो चम्मच चावल का आंटा आधा चम्मच हल्दी, एक चम्मच दही, और ड्राई स्किन के लिए शहद और ऑयल स्किन के लिए नींबू को मिक्स कर लें.जिसे चेहरे पर अच्छे से मालिश कर ले.जिसे आधे घंटे में साधारण पानी से धो लें.इसके बाद मोस्चराइज रोजाना लगाने से चेहरे का ग्लो बढ़ने लगता है.

फेस ग्लो के लिए ग्लो के लिए बेहद जरुरी है ये
फेस ग्लो के लिए स्किन केयर बेहद जरूरी है.शादी से पहले आपको धूप से बचना जरूरी है.क्योंकि धूप के यू वी किरण से स्किन डल होता है. चेहरे पर जल्दी ग्लो लाना चाहते है तो घरेलू नुस्खे के तौर पर बिट को पीसकर गुलाब जल मिलाकर उसे रोजाना रात को चेहरे पर लगाएं.इसे 15 से 20 मिनट में सादे पानी से धो लें.ऐसा करने से चेहरे पर जल्दी ग्लो आता है.

घरेलू नुस्खे से घर पर बनाएं नाइट क्रीम
उन्होंने बताया की रात में चेहरे पर नाइट क्रीम लगाने से चेहरे का स्मूथ टेक्सचर पाने के लिए रोजाना नाइट क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकते है.घर पर भी नाइट क्रीम तैयार कर सकते है. नाइट क्रीम तैयार करने के लिए सबसे पहले एलोवेरा जेल दो चम्मच में एक विटामिन ई का कैप्सूल मिलाए.इसमें चार बूंद आलमंड ऑयल मिलाकर तैयार कर लें.अगर अलमोद ऑयल नही है तो इसमें नारियल तेल मिला सकते है.वहीं ठंड के दिनो मे हाफ चम्मच ग्लिसरीन मिलकर कर पैक तैयार करे.

जो की नाइट क्रीम सीरम की तरह बन जायेगा. अधिक मात्रा में बनाना हो तो चार चम्मच में दो कैप्सूल मिला सकते है.इसे बड़े क्वांटिटी में बना सकते है.एक सप्ताह तक इस्तेमाल कर सकते है.रोजाना लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है. झुरियां, दाग धब्बे, कम होता है. ये सिकिन को टाइट करता है.अधिक जानकारी के लिए 7004190425 पर संपर्क कर सकते है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *