रिपोर्ट – सिमरनजीत सिंह
शाहजहांपुर. फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने की चाहत रखने वाले एक युवा को सोशल मीडिया में रील बनाना भारी पड़ गया. यूपी के शाहजहांपुर के रहने वाले इस युवक ने फिल्म अभिनेता और जाने-माने कॉमेडियन राजपाल यादव की फिल्म के एक किरदार को कॉपी कर वीडियो बनाया था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस पर ट्रैफिक पुलिस ने इस युवा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारी भरकम चालान काटा है.
शाहजहांपुर के बंडा क्षेत्र के कुंडरा गांव के रहने वाले फिल्म अभिनेता राजपाल यादव को शाहजहांपुर ही नहीं, बल्कि देशभर के युवा अपना आइडल मानते हैं. इसी शहर के रहने वाले एक युवा कलाकार ने अपने चहेते एक्टर राजपाल यादव के किरदार को कॉपी करने की कोशिश की. उसने फिल्म भूल-भुलैया में निभाए गए राजपाल यादव के किरदार की नकल कर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो पुलिस ने उस युवक के खिलाफ 3000 रुपए का चालान काट दिया है.
चेहरे पर चंदन, कान में अगरबत्ती
दरअसल बॉलीवुड की फिल्म भूलभुलैया में राजपाल यादव ने छोटे पंडित का किरदार निभाया है. शाहजहांपुर में भी इस युवा ने चेहरे पर चंदन और कान में अगरबत्ती लगाया और स्कूटी पर पीछे की ओर मुंह करके बैठ गया. राजपाल यादव की कॉपी करते हुए ऐसा वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसी वीडियो पर शाहजहांपुर की ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लेते हुए स्कूटी के नंबर को ट्रेस कर चालान काट दिया. आपको बता दें कि यह वीडियो हाल का नहीं, बल्कि कई महीने पहले गर्मी के दिनों का है. लेकिन पुलिस ने अब जाकर संज्ञान लिया और 3000 रुपए का चालान काट दिया है. शाहजहांपुर के इस रंगकर्मी को अब यह चालान भरना पड़ेगा.
.
Tags: Local18, Shahjahanpur News
FIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 19:25 IST