चेहरे पर इन 4 तरीकों से लगाकर देख लीजिए मुल्तानी मिट्टी, इन फेस पैक्स से डल स्किन खिल उठती है 

चेहरे पर इन 4 तरीकों से लगाकर देख लीजिए मुल्तानी मिट्टी, इन फेस पैक्स से डल स्किन खिल उठती है 

Multani Mitti For Glowing Skin: चेहरे को चांदी सी चमक देंगे मुल्तानी मिट्टी के ये फेस पैक्स. 

Skin Care: मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल त्वचा की अलग-अलग दिक्कतों को दूर करने के लिए किया जाता है. खासकर स्किन को क्लेंज करने के लिए मुल्तानी मिट्टी लगाई जाती है. दादी-नानी तक अपने समय में मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) का इस्तेमाल किया करती थीं. मुल्तानी मिट्टी का एक फायदा यह भी है कि इसे अलग-अलग तरह से इस्तेमाल में लाया जा सकता है और त्वचा की अलग-अलग दिक्कतों को दूर करने के लिए इससे कई फेस पैक्स बनाए जा सकते हैं. यहां जानिए निखरी और खिली-खिली त्वचा पाने के लिए किस तरह मुल्तानी मिट्टी से फेस पैक्स बनाकर लगाए जा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें

इस सस्ती सी चीज से तैयार कर लीजिए बॉडी पॉलिशिंग पाउडर, चमक जाएंगे हाथ-पैर से लेकर कमर और गर्दन भी 

मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक्स | Multani Mitti Face Packs 

मुल्तानी मिट्टी और नींबू 

स्किन की टैनिंग हल्की करने के लिए मुल्तानी मिट्टी और नींबू का फेस पैक बनाकर लगाया जा सकता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच ताजा नींबू का रस और जरूरत के अनुसार पानी मिला लें. इस पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखें और फिर चेहरा धो लें. विटामिन सी के गुणों से भरपूर इस फेस पैक से स्किन निखरने लगती है. 

मुल्तानी मिट्टी और हल्दी 

एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स वाले गुणों से भरपूर इस फेस पैक को बनाना बेहद आसान है. 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में आधा चम्मच हल्दी का पाउडर (Turmeric Powder) मिलाएं और जरूरत के अनुसार दूध डाल लें. फेस पैक तैयार करें और चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखें. 

मुल्तानी मिट्टी और पपीता 

मुल्तानी मिट्टी का यह फेस पैक चेहरे की डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए लगाया जा सकता है. इस फेस पैक से स्किन से दाग-धब्बे और गंदगी हटती है और साथ ही चेहरे पर चमक भी आती है. एक चम्मच भरकर पिसा पपीता लें और उसमें एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिला लें. इस पेस्ट में एक चम्मच शहद भी डालें. इस फेस पैक को तब हटाएं जब यह सूख जाए. फेस पैक सूख जाने के बाद पानी चेहरे पर छिड़कें और फिर चेहरा मलकर साफ करें.

मुल्तानी मिट्टी और नीम 

अगर आपके चेहरे पर अक्सर ही दाने निकलते हैं या फिर फोड़े-फुंसियों (Pimples) की दिक्कत होती रहती है तो मुल्तानी मिट्टी और नीम का यह फेस पैक लगाकर देखें. 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच नीम का पाउडर और जरूरत के अनुसार गुलाबजल मिलाकर इस फेस पैक को तैयार किया जाता है. फेस पैक को चेहरे पर लगाने के 15 मिनट बाद धोकर हटा सकते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *