चेहरा छुपाकर पहुंचे अयोध्या राम मंदिर, भीड़ में बनाने लगे वीडियो, एक्टर से बोला भक्त- ‘रामलला ने पहचान लिया…’

नई दिल्ली: राम मंदिर उद्घाटन में सिनेमा जगत के तमाम दिग्गज पहुंचे थे. हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर सरीखे सितारे भक्ति में लीन दिखे. अनुपम खेर भी 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे. उन्होंने दूसरे दिन आम श्रद्धालुओं की तरह रामलला के दर्शन किए. वे मुंह ढककर लोगों के बीच पहुंचे, ताकि लोग उन्हें पहचान न पाएं, जिसकी एक झलक उन्होंने वीडियो में दिखाई.

अनुपम खेर ने वीडियो के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘कृपया अंत तक देखें. कल मैं आमंत्रित अतिथि बनकर राम मंदिर गया था! पर आज सबके साथ चुपचाप मंदिर जाने का मन किया. भक्ति का ऐसा समंदर देखने को मिला कि हृदय गद गद हो उठा. लोगों का राम जी को देखने का उत्साह और भक्तिभाव देखते ही बन रहा था. जब मैं निकलने लगा तो एक भक्त हल्के से कान में बोला, ‘भैया जी मुंह ढकने से कुछ नहीं होगा! रामलला ने पहचान लिया!’

अनुपम खेन सोशल मीडिया के जरिये फैंस को अपनी जिंदगी में झांकने का मौका देते हैं और उनसे अपने दिल का हाल बयां करने में भी संकोच नहीं करते. वे 68 साल की उम्र में काफी सक्रिय हैं और लगातार अपनी शानदार एक्टिंग और फिल्मों से दर्शकों के चहेते बने हुए हैं. दिग्गज एक्टर की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ काफी विवादो में रही थी, लेकिन इसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. दर्शक उन्हें आगे ‘मुंगीलाल रॉक्स’, ‘मेट्रो इन दिनों’ जैसी फिल्मों में कमाल के रोल निभाते हुए देख पाएंगे. वे अब तक सैंकड़ों फिल्मों में काम कर चुके हैं.

Tags: Anupam kher



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *