चेन्नई में हरियाणा की बेटी ने दिखाया दमखम, रजत पदक जीतकर गीत ने नाम किया रोशन

जितेंद्र बेनीवाल/फरीदाबादः चेन्नई में आयोजित खेलो इंडिया फेंसिंग खेल में फरीदाबाद की रहने वाली गीत लांबा ने रजत पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. वह 5 सालों से लगातार मेहनत कर रही थी और नौवीं कक्षा की छात्रा हैं. गीत ने तलवारबाजी का अभ्यास जिला खेल विभाग के प्रशिक्षक कपिल कुमार के साथ किया है. पिछले वर्ष रायपुर, छत्तीसगढ़ में हुई नेशनल चैंपियनशिप में रजत और जम्मू में हुई एसजीएफआई नेशनल में कांस्य पदक जीता था. उनके पिता होशियार लांबा और मां अंजलि ने इस मौके पर गीत को बधाई दी. गीत लांबा कुंदन ग्रीन वैली स्कूल में 9वी की छात्रा हैं.

गीत लांबा ने बताया कि चेन्नई में आयोजित खेलो इंडिया फेंसिंग खेल में रजत पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. 5 वर्षों से मेहनत कर रही थी और कई नेशनल चैंपियनशिप में रजत और कांस्य पदक जीते हैं. वह 9वी कक्षा में पढ़ाई कर रही हैं और इस सफलता के बाद उनका सपना है कि वह अंतरराष्ट्रीय खेलों में गोल्ड हासिल करें और देश और क्षेत्र का नाम रोशन करें. उनके परिवार वालों में खुशी का माहौल बना हुआ है और उन्हें लगातार बधाई मिल रही है. फरीदाबाद पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया है और इसे देखकर उन्हें काफी अच्छा लगा.

पिता को बेटी पर फक्र
पिता होशियार लांबा ने बताया कि गीत एक मेहनती लड़की है और उसने काफी मेहनत की है. आज उनकी मेहनत रंग लाई और रजत पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. इससे पहले भी उन्होंने कई नेशनल चैंपियनशिप में पदक जीत कर हमें गर्वित किया है. होशियार लांबा ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी गीत पर काफी गर्व है और उसका आगे का लक्ष्य है कि वह भारत के लिए गोल्ड लाकर देश का नाम रोशन करेगी.

Tags: Faridabad News, Haryana news, Local18, Sports news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *