चूरू: होटल हवेली में रंगरेलियां मनाते मिले प्रेमी जोड़े, फोटो दिखाने के बाद फाइनल होती थी रकम

sex racket busted in churu:  राजस्थान के चूरू जिले के सादुलपुर शहर के होटल में रंगरेलियां मनाते तथा गंदा काम व अनैतिक धंधा करवाने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा एक हरियाणा और एक पंजाब की युवती को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

देह व्यापार के इस धंधे में शामिल महिलाएं ग्राहक को सोशल मीडिया के माध्यम से पहले कॉलगर्ल की फोटो भेजती थी इसके बाद कॉलगर्ल के हिसाब से रेट तय किए जाते थे.

सादुलपुर शहर में लगातार मिल रही कॉलगर्ल की सूचनाओं के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. गौरतलब है कि आमजन अनुसार होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, तथा हाईवे पर स्थित होटल में बिना किसी डर भय के अनैतिक धंधा होता है तथा शहर की विभिन्न गलियों में युवक युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: सुहागरात के लिए दूल्हा करता रहा इंतजार, गद्दे-तकिए संग लगाई छलांग, लाखों का माल लेकर दुल्हन फरार, हसरत रह गई अधूरी

शहर में हो रहे देह व्यापार को किसी को कोई भय नहीं ,ना ही शर्म है ,ना ही लोक लाज है और ना ही लोग ऐसी स्थिति को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना देने का काम करते हैं. लोगों का मानना है कि भारतीय संस्कृति और संस्कारों का हनन हो रहा है, लेकिन पहल कौन करें. असामाजिक तत्व युवतियों और उनके परिवारों की मजबूरियों का फायदा उठाकर पैसा कमाने का काम करते है.

होटल हवेली में कार्रवाई

थानाधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली हिसार बाईपास सड़क पर होटल हवेली में देह व्यापार का धंधा हो रहा है. जिस पर पुलिस ने टीम का गठन कर होटल हवेली में दबिश देकर आरोपी विकास कुमार उमर 26 साल निवासी श्योपुरा पुलिस थाना राजगढ़ तथा राजेश वाल्मीकि उम्र 22 साल निवासी सागमन पुलिस थाना तोशाम जिला भिवानी हरियाणा को गिरफ्तार किया है. मौके से दो युवतियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है.

बाहर से बुलाए जाते थे कॉलगर्ल

पुलिस के अनुसार बाहर से कॉलगर्ल को बुलाकर अवैध धंधा करते है.  गिरफ्तार आरोपी पहली बार हरियाणा ओर पंजाब से युवतियां को बुलाकर अनैतिक धंधा करवाते पकडे़ गए हैं. थाना अधिकारी में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लेंगे. इसके बाद अनैतिक धंधे में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

कार्रवाई में शामिल रहे ये टीम

आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस सीकर की ओर से विशेष अभियान वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और अवैध कार्रवाई के चलते तथा जिला पुलिस अधीक्षक चूरू के निर्देशन में एवं स्थानीय उच्च पुलिस अधिकारियों के सुपरविजन में थाना अधिकारी सुभाष चंद्र ,नरेंद्र नगर, संदीप कुमार कांस्टेबल, सुरेश कुमार कांस्टेबल, सुशील और बबीता कांस्टेबल ने उक्त कार्रवाई में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लेंगे तथा पूछताछ में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करेंगे.

Reporter- navratan Prajapat

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *