‘चूजे से निकले अंडे हैं ये…’ बोलने वाली तहसीलदार की सफाई, देखिए वायरल Video

देवास. देवास जिले के सोनकच्छ की तहसीलदार अंजली गुप्ता का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे एक किसान से यह कहती नजर आ रही हैं कि ‘चूजे हैं ये, अंडे से निकले नहीं, बड़ी-बड़ी मरने-मारने की बातें करते हैं….’ उनका ये वीडियो सामने आने के बाद जबरदस्त बवाल मच गया था. इस मामले पर अब तहसीलदार अंजली गुप्ता ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि किसान बिजली टावर का विरोध कर रहे थे. उन्होंने काम रोक दिया था. मैं उन्हें समझाइश देने वहां पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने अपशब्द कहे. उसके रिएक्शन में मैंने उन्हें डांटा. वायरल वीडियो में एक पक्ष ही दिखाया जा रहा है. उसमे अकेली मैं ही दिख रही हूं. इस घटना के दो दिन बाद किसान आये थे. उन्होंने माफी नामा भी दिया.

बता दें, मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश के बाद कलेक्टर ने तहसीलदार अंजली गुप्ता को मुख्यालय लाइन अटैच कर दिया है. दूसरी ओर, किसानों का भी कहना है कि तहसीलदार अंजली से उनका कोई विवाद नहीं है. वे हमारी मदद ही कर रही थीं. गौरतलब है कि यह वीडियो सोनकच्छ के गांव कुम्हारिया का बताया जा रहा है. ये घटना कुछ दिन पहले घटी थी.

अंग्रेजी में बोलने पर भड़कीं तहसीलदार
बताया जा रहा है कि सोनकच्छ के गांव कुम्हारिया में सरकार बिजली टावर लगा रही है. वहां के किसान इस बिजली टावर का विरोध कर रहे हैं. इसे लेकर किसानों ने काम रोक दिया था. इसकी खबर जैसे ही तहसीलदार अंजली गुप्ता को लगी तो वे किसानों को समझाने पहुंच गईं. इस दौरान एक किसान ने उनसे अंग्रेजी में कह दिया, ‘यू आर रेस्पॉन्सिबल.’ ये सुनते ही वे भड़क गईं और उन्होंने किसानों से बदजुबानी करते हुए कहा कि, ‘चूजे हैं ये, अंडे से निकले नहीं, बड़ी- बड़ी मरने-मारने की बातें करते हैं.’

इस तरह हुआ विवाद
इस बीच किसानों ने कहा कि हम तो आपसे हाथ जोड़कर निवेदन कर रहे हैं, हम तो अनपढ़ है साहब. इसके बाद अंजली ने कहा, ‘आराम से बात कर रहे थे तो आज इसने मुझे कैसे बोला कि तुम रेस्पॉन्सिबल हो..? मैं हूं क्या, मैं तहसीलदार हूं. ये शासन का प्रोजेक्ट है. शासन ने किसको चुना, शासन को किसने चुना, सरकार को आप लोगों ने चुना.? मैंने चुना क्या..? मैंने बोला क्या, ऐसी पेटी रखो, मैं लगाऊं क्या इसको..? मैं कैसे रेस्पान्सिबल हूं? बहुत शब्द पढ़ लिए, अंग्रेजी में यू आर रेस्पॉन्सिबल, आए बड़ो.’

Tags: Dewas News, Indore news, Mp news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *