चुनाव से पहले ही बढ़ी इस चीज की खास डिमांड, ये है BJP कार्यकर्ताओं की तैयारी…

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने अभी तक लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित नहीं किया है, लेकिन अभी से ही रैलियों और रोडशो की तैयारी को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने प्लान तैयार कर लिया है. खास बात यह है कि इस बार के चुनावी रैलियों और रोडशो में झंडा, बैनर और पोस्टर के साथ-साथ अन्य कई चीजों का भी इस्तेमाल होने वाला है. आपको बत दें कि यूपी सहित देश के कई राज्यों में इस बार बुलडोजर किराये पर लेने की मांग बढ़ गई है. बुलडोजर किराये पर लेने के लिए अभी से बुकिंग भी शुरू हो गई है. खासकर, बीजेपी शासित राज्य यूपी, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बुलडोजर किराये पर लेने के लिए प्री-बुकिंग एडवांस के लिए लोग संपर्क भी करने लगे हैं.

गाजियाबाद के स्थानीय बीजेपी नेताओं की मानें तो आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की रैलियों में बड़े नेताओं को रोडशो और रैलियों में पहुंचने पर बुलडोजर से पुष्प वर्षा की जाएगी. साथ ही 21 तोपों की तरह 21 बुलडोजर से सलामी भी दी जाएगी. ऐसे में यूपी, राजस्थान, एमपी और उत्तराखंड के शोरूम मालिकों और बुलडोजर किराये पर देने वालों की चांदी होने वाली है. योगी आदित्यनाथ के यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड और एमपी के चुनावी सभाओं में बुलडोजर नजर आने वाला है.

Bulldozer news , Bulldozer actions in up , lok sabha elections 2024 , leaders rally Lok sabha elections 2024 , loksabha Election 2024 , parliamentry elections 2024 , lok sabha Election Date, Bulldozer in leaders , bulldozer in rallies , cm yogi adityanath , लोक सभा चुनाव २०२३ , लोक सभा चुनाव 2024 , नेताओं की रैलियों में बुलडोजर , योगी आदित्यनाथ न्यूज , बीजेपी , यूपी न्यूज , राजस्थान न्यूज , उत्तराखंड न्यूज , एमपी न्यूज ,

Lok Sabha Elections 2024 : हाल के दिनों में यूपी के कई जिलों की महिलाएं अपने हाथों पर बुलडोजर मेंहदी लगवा रही हैं.

‘बाबा का बुलडोजर’ दिखेगा रैलियों में
हाल ही में इन राज्यों के नेताओं पर बुलडोजर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया था. बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता के तौर पर भी उभरे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही चुनावी सभाओं में बुलडोजर का पुराना दौड़ यीपू सहित कई राज्यों में लौट सकता है. बीजेपी के एक नेता की मानें तो आने वाले दिनों में शीर्ष नेतृत्व इस बार राजस्थान, एमपी और उत्तराखंड में भी योगी की उपयोगिता को भुनाएगी. ऐसे में योगी की सभाओं में बुलडोजर सांकेतिक तौर पर रखने की तैयारी की जा रही है.

कार्यकर्ताओं की ये है तैयारी
गाजियाबाद के बीजेपी कार्यकर्ता संदीप कुमार कहते हैं, ‘बाबा बुलडोजर और उनके हिन्दुत्व मॉडल की लोकप्रियता को देखते हुए विधानसभा चुनावों की तरह लोकसभा चुनाव 2024 में भी योगी जी अहम भूमिका होने वाली है. बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री बाबा बुलडोजर की नीति के मुरीद हैं. मध्य प्रदेश, असम, गुजरात और अब बिहार में भी बुलडोजर नीति की वकालत बीजेपी के स्थानीय नेता करने लगे हैं.’

Bulldozer news , Bulldozer actions in up , lok sabha elections 2024 , leaders rally Lok sabha elections 2024 , loksabha Election 2024 , parliamentry elections 2024 , lok sabha Election Date, Bulldozer in leaders , bulldozer in rallies , cm yogi adityanath , लोक सभा चुनाव २०२३ , लोक सभा चुनाव 2024 , नेताओं की रैलियों में बुलडोजर , योगी आदित्यनाथ न्यूज , बीजेपी , यूपी न्यूज , राजस्थान न्यूज , उत्तराखंड न्यूज , एमपी न्यूज ,

बुलडोजर का मुद्दा एक बार फिर से यूपी के साथ-साथ और कई राज्यों में लौट सकता है. (फाइल फोटो PTI)

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: आ गया उड़नखटोला का सीजन… भौकाल के लिए हेलिकॉप्टर पर उड़ेंगे नेताजी, 1 घंटे में फूकेंगे ₹7 लाख

कुलमिलाकर बुलडोजर अब मिट्टी की खुदाई या दूसरे कामों तक सीमित नहीं रहने वाला है, बल्कि चुनावी रैलियों में भी इस्तेमाल शुरू होने जा रहा है. यूपी में बुलडोजर एक्शन की लोकप्रियता के बाद कई महिलाएं अपने हाथों पर बुलडोजर मेंहदी लगवा रखी हैं. युवा वर्ग के हाथों पर टैटू में भी बुलडोजर नजर आता है. ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में बुलडोजर का मुद्दा एक बार फिर से यूपी के साथ-साथ एमपी, राजस्थान, उत्तराखंड और असम जैसे राज्यों में लौट सकता है.

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, BJP rally, Bulldozer Baba, CM Yogi Mafia Bulldozer Statement, Lok Sabha Elections 2024

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *