पटना. बिहार की नीतीश कुमार कैबिनेट में शनिवार को बड़ा बदलाव कर दिया गया है. इसमें शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का विभाग बदला तो अब यह जिम्मेदारी आलोक मेहता को दी गई है. चंद्रशेखर अब गन्ना विकास विभाग देखेंगे. वहीं मंत्री ललित यादव को भूमि राजस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. ये सभी मंत्री आरजेडी कोटे के हैं.
ललित यादव के पास पहले से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग है. दरअसल शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के साथ शिक्षा मंत्री रहे चंद्रशेखर का लंबा विवाद रहा है. अब जब पाठक लंबी छुट्टी के बाद कल काम पर वापस लौटे थे तो माना जा रहा था कि बदलाव होगा. सरकार ने शनिवार को शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की छुट्टी कर दी गई और उनकी जगह आलोक मेहता को इस विभाग का मंत्री बना दिया.
.
Tags: Bihar education, Bihar News, CM Nitish Kumar, Education Department, Education Minister, JDU nitish kumar, RJD
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 22:30 IST