हाइलाइट्स
पाक चुनाव से पहले इमरान खान को बड़ा झटका लगा है.
इमरान खान को सिफर मामले में 10 साल की जेल की सजा हुई है.
इमरान खान के साथ शाह महमूद कुरैशी को भी 10 साल की जेल की सजा हुई है.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान चुनाव से पहले इमरान खान और शाह महमूद कुरैशी को बड़ा झटका लगा है. दोनों को सिफर मामले में 10 साल की जेल की सजा हुई है. पाकिस्तान की एक अदालत ने मंगलवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी को सिफर मामले में 10 साल जेल की सजा सुनाई है.
यह मामला एक राजनयिक दस्तावेज से संबंधित है, जिसके बारे में पाकिस्तान संघीय जांच एजेंसी का आरोप है कि इमरान खान कभी वापस नहीं आए. पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा है कि दस्तावेज में इमरान खान को पद से हटाने के लिए अमेरिका की ओर से धमकी दी गई थी.
बता दें कि यह फैसला 8 फरवरी के आम चुनाव से ठीक एक हफ्ते पहले आया है, जिसे पीटीआई राज्य में पार्टी पर सख्त कार्रवाई के बीच और बिना चुनाव चिन्ह के लड़ रही है. पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने पिछले महीने अदियाला जिला जेल में नए सिरे से सिफर सुनवाई शुरू की. इमरान खान और शाह महमूद कुरैशी को इस मामले में 13 दिसंबर को दूसरी बार दोषी ठहराया गया था.
![चुनाव से पहले इमरान खान, शाह महमूद कुरैशी को बड़ा झटका, सिफर मामले में 10 साल की जेल चुनाव से पहले इमरान खान, शाह महमूद कुरैशी को बड़ा झटका, सिफर मामले में 10 साल की जेल](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/assests/images/placeholder.jpg?impolicy=website&width=560)
पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री और विदेश मंत्री, जो दोनों वर्तमान में जेल में हैं, को अक्टूबर में मामले में प्रारंभिक आरोपों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने खुद को दोषी नहीं ठहराया. इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (IHC) ने सरकार की जेल मुकदमे की अधिसूचना को ‘गलत’ घोषित कर दिया, जिसके कारण पूरी कार्यवाही रद्द कर दी गई. पूर्व बचाव पक्ष के वकीलों के बाद की अदालती सुनवाई में उपस्थित होने में विफल रहने के बाद नए राज्य बचाव वकील नियुक्त किए गए. वहीं इमरान खान ने मुकदमे की आलोचना की और इसे मजाक करार दिया, जिसमें इस बात पर प्रकाश डाला गया कि अभियोजन और बचाव दल दोनों सरकार से संबद्ध थे.
.
Tags: Imran khan, Pakistan Election, Pakistan news
FIRST PUBLISHED : January 30, 2024, 13:15 IST