चुनाव के चलते आधी रात गश्त कर रही थी पुलिस, शटर उठाया तो एक-दूसरे से लिपटा मिला जोड़ा फिर…

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले से बड़ी खबर है. चुनाव के मद्देनजर 12 अक्टूबर की रात पुलिस यहां चेकिंग अभियान चला रही थी. चेकिंग करते-करते उसने एक स्पा सेंटर से सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया. पुलिस ने जैसे ही स्पा सेंटर का बंद शटर खटखटाया तो अफरा-तफरी मच गई. पुलिस को देखकर लड़के-लड़कियां आधे कपड़ों में भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया. पुलिस ने यहां से कुछ लड़कियों सहित दो युवकों को हिरासत में ले लिया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

गौरतलब है कि, राजस्थान में चुनाव की तारीखें तय हो गई हैं. इसके मद्देनजर पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है. चूंकि, बाड़मेर सरहदी इलाका है, इसलिए यहां पुलिस जवानों की संख्या बढ़ाई गई है. खासकर रात में जवानों को सख्ती बरतने के निर्देश हैं. 12 अक्टूबर की देर रात भी जवान गश्त कर रहे थे. कई जवान सड़कों का कोना-कोना देखने के लिए पैदल गश्त कर रहे थे. वे गश्त करते-करते उतरलाई रोड पहुंचे. यहां उन्हें स्पा सेंटर दिखाई दिया. पहले तो जवान उसके पास से बिना कोई आवाज किए गुजर गए. लेकिन, कुछ महसूस होने पर वे वापस आए और बंद स्पा सेंटर का शटर खटखटाया.

चुनाव के चलते आधी रात गश्त कर रही थी पुलिस, शटर उठाया तो एक-दूसरे से लिपटा मिला जोड़ा फिर...

स्पा सेंटर में मच गई अफरा-तफरी
स्पा सेंटर का शटर खटखटाते ही अंदर से लोगों की आवाजें आने लगीं. वहां अफरा-तफरी मच गई. जब खुद शटर नहीं खुला तो पुलिस ने उसे उठाया. पुलिस के उठाते ही शटर उठ गया. पुलिस तेजी से अंदर गई तो कई लड़के-लड़कियां एक-दूसरे से लिपटे पड़े थे. पुलिस को देखते ही कुछ लोग आधे ही कपड़ों में भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा भी किया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और कुछ लड़कियों के साथ दो लड़कों को हिरासत में ले लिया.

पुलिस जांच रही लड़कियों के दस्तावेज
बता दें, सरहदी इलाका होने की वजह से बाड़मेर जिला सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है. दूसरी ओर, राजस्थान विधानसभा चुनाव भी सिर पर हैं. इसलिए यहां गश्त के लिए पुलिस के जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है. पुलिस को सख्त निर्देश हैं कि किसी भी कीमत पर राज्य में शांति भंग नहीं होनी चाहिए. पुलिस ने स्पा सेंटर से युवकों को शांति भंग करने की धारा में ही पकड़ा है. पुलिस का कहना है कि युवतियों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है. क्योंकि, यहां विदेशों से भी लड़कियां अवैध काम करने आती हैं.

Tags: Barmer news, Rajasthan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *