नई दिल्ली. चीन (China) के सरकारी मीडिया के अनुसार चीन के विदेश मंत्री किन गैंग को एक महीने तक लोगों की नज़रों में न आने के बाद, 25 जुलाई को पद से हटा दिया गया है. सरकारी मीडिया आउटलेट शिन्हुआ ने कहा कि चीन की शीर्ष विधायिका ने मंगलवार को एक सत्र बुलाकर वांग यी को विदेश मंत्री नियुक्त करने के लिए मतदान किया. किन गैंग को विदेश मंत्री के पद से हटा दिया गया है. वांग यी को किन गैंग के स्थान पर नए विदेश मंत्री के रूप में नामित किया गया है.
किन को राष्ट्रपति शी के विश्वासपात्र के रूप में देखा जाता था और कई विश्लेषकों ने राजनयिक रैंकों में उनकी हालिया तेजी से वृद्धि को उनके संबंधों के लिए जिम्मेदार ठहराया था. हालांकि, किन के भाग्य के बारे में चीन कई हफ्तों से चुप्पी साधे हुए है, जिन्हें 25 जून के बाद से सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है. जब उन्होंने बीजिंग में रूस के उप विदेश मंत्री एंड्रे रुडेंको से मुलाकात की थी. उनकी अनुपस्थिति से अटकलों का बाजार गर्म हो गया कि उन्हें पद से हटा दिया गया है या आधिकारिक जांच चल रही है. किन गैंग के कर्तव्यों को हाल ही में चीन के शीर्ष राजनयिक वांग ने संभाला था, जो सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की विदेश नीति का नेतृत्व करते हैं.
ये भी पढ़ें- चीन के विदेश मंत्री लापता! महिला पत्रकार से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर तो नहीं है किन गैंग की गुमशुदगी की वजह?
चीनी सरकार ने कहा था- खराब सेहत होने के चलते नजर नहीं आ रहे गांग
चीन की सरकार ने तब से कहा है कि किन गांग खराब सेहत के कारण सार्वजनिक उपस्थिति से गायब हैं. चीनी विदेश मंत्रालय के आधिकारिक बयानों और राज्य मीडिया कवरेज में भी किन गांग का कोई जिक्र नहीं है. किन गांग का अंतिम सार्वजनिक कार्यक्रम 25 जून को दौरे पर आए रूसी, श्रीलंकाई और वियतनामी अधिकारियों के साथ एक बैठक थी.
विवाहेतर संबंध के कारण किन गैंग लापता
लोग किन गैंग के गायब होने के पीछे तमाम तरह की अटकलें लगा रहे हैं. द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के विदेश मंत्री किन गैंग के लापता होने की अफवाहों ने अटकलों को हवा दे दी है – जिसमें एक पत्रकार के साथ कथित विवाहेतर संबंध भी शामिल है. हांगकांग स्थित फीनिक्स टीवी से जुड़ी एक प्रसिद्ध टेलीविजन पत्रकार फू शियाओटियन के साथ विवाहेतर संबंध के कारण किन गैंग लापता हैं. किन गैंग और महिला रिपोर्टर की तस्वीरें और वीडियो हाल ही में ट्विटर पर प्रसारित हुए हैं.
.
Tags: China, China government, Chinese Foreign Ministry, Foreign Minister
FIRST PUBLISHED : July 25, 2023, 17:14 IST