चीन में पहली क्रॉस-सी बुलेट ट्रेन शुरू, घंटे में तय करेगी 350 किमी का सफर

Chinas first cross sea bullet train: चीन ने अपनी पहले हाई स्पीड 277 किलोमीटर रेल लाइन को शुरू कर दिया है। यह ट्रेन लाइन दक्षिण पूर्वी प्रांत फुजियान के तट के साथ-साथ बनाई गई है। जो ताइवान जलडमरूमध्य के पास स्थित है। बताया जा रहा है कि ये बुलेट ट्रेन चीन के फुजियान स्टेट की राजधानी फूजौ से रवाना की गई है। इस 277 किलोमीटर लंबी लाइन को फूजौ-जियामेन-झांगझू नाम दिया गया है। 172 लंबी लाइन पर ट्रेन की अधिकतम स्पीड 350 किलोमीटर (172 मील) प्रति घंटा रहेगी। यह ट्रेन तीन तटीय पुलों को पार करके अपने गंतव्य तक जाएगी।

यह भी पढ़ें-महीनों पहले भारत छोड़ गए थे अफगानी राजदूत, अब तालिबान ने मोदी सरकार से की ये मांग

फूजौ को काफी अहम मानता है चीन

आपको बता दें कि फूजौ को काफी डेवलप मार्केट माना जाता है। जिसका चीन में काफी आर्थिक महत्व है। अब यहां से जियामेन का सफर सिर्फ 1 घंटे में तय हो जाएगा। इस परियोजना को डिजाइन किया गया है चाइना रेलवे सियुआन सर्वे एंड डिजाइन ग्रुप कंपनी लिमिटेड की ओर से। आपको बता दें कि चीन में दिसंबर 2022 तक 42 हजार किलोमीटर लंबी हाई स्पीड लाइन बिछाई जा चुकी थी। लेकिन अगर बात करें 350 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से चलने की, तो इसके लिए लगभग 3200 किलोमीटर लाइनें ही कैपेबल थीं। चीन ने फुजियान में इस परियोजना को विकास की दृष्टि से काफी अहम माना है।

नई लाइन से चीन में बढ़ेगा निवेश

चीन को उम्मीद है कि नई लाइन शुरू होने से निवेश और आवागमन में आसानी होगी। इस स्टेट से ताइवान का भी अच्छा लिंकअप लाइन बनने से होगा। इसी कड़ी में चीन अपने हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में मोनोरेल लाइन शुरू कर चुका है। यह साढ़े 10 किलोमीटर की दूरी तय करती है। जो पूरी तरह स्वचालित है। आपातकाल में इसको संचालित करने के लिए किसी को जिम्मेदारी भी दी जा सकती है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *