चीन छेड़ेगा जंग, 2024 में आएगी तबाही… नास्त्रेदमस की डरावनी भविष्यवाणियां

साल 2023 के खत्म होने के साथ दुनिया भर में लोग नए साल का बेहद शानदार स्वागत किया. इस दौरान लोगों ने खूब खुशियां मनाईं और कई जगह शानदार आतिशबाजी भी देखी गई. गुजरा साल यानी 2023 दुनियाभर में बेहद उथल-पुथल वाला रहा, ऐसे में कई लोग यह जानने के लिए उत्सुक दिखें कि साल 2024 में उन्हें क्या कुछ नया देखने को मिल सकता है. ऐसे में 16वीं सदी के फ्रांसीसी ज्योतिषी नास्त्रेदमस की ‘भविष्यवाणियां’ एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं.

नास्त्रेदमस ने अतीत में बेहद सटीक ‘भविष्यवाणियां’ की हैं. ऐसे में हम यहां आपको वर्ष 2024 को लेकर की गई उनकी भविष्यवाणियों के बारे में बता रहे हैं…

2024 में मिलेगा नया पोप
नास्त्रेदमस की चौंकाने वाली भविष्यवाणियों में से एक यह है कि वर्ष 2024 में कैथोलिक ईसाइयों को एक नया पोप मिलेगा. हालांकि इसके साथ ही एक दुखद बात यह होगी कि पोप फ्रांसिस दुनिया छोड़ सकते हैं. नास्त्रेदमस ने अपनी किताब में लिखा है, ‘एक बहुत बूढ़े पोंटिफ की मृत्यु के बाद कम उम्र का एक रोमन चुना जाएगा, वह लंबे समय तक गद्दी पर बैठेगा.’

जलवायु परिवर्तन से तबाही
पृथ्वी पर तेजी से हो रहे जलवायु परिवर्तन का असर हर जगह दिखने लगा है. इस बीच फ्रांसीसी ज्योतिषी ने हमारे लिए और भी बुरी खबर दी है. नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के मुताबिक, वर्ष 2024 में धरती पर कई जगह सूखा और कई जगहों पर भीषण बाढ़ आएगी. नास्त्रेदमस ने खराब मौसम के कारण दुनियाभर भुखमरी की भी भविष्यवाणी की. उन्होंने लिखा है, ‘आपदाओं की इस लहर के कारण बहुत बड़ा अकाल पड़ेगा.’

ब्रिटेन के बादशाह बनेंगे प्रिंस हैरी?
नास्त्रेदमस ने महारानी एलिजाबेथ के निधन की सटीक भविष्यवाणी की थी. ऐसे में उनकी एक और भविष्यवाणी लोगों का ध्यान खींच रही है, जिसमें उन्होंने वर्ष 2024 में किंग चार्ल्स की जगह ब्रिटेन को नया बादशाह मिलने का जिक्र किया था. किताब में उन्होंने लिखा है, ‘आइजल्स के किंग’ को ‘बलपूर्वक बाहर निकाला जाएगा. इसके बाद जल्द ही (एक विनाशकारी युद्ध के बाद) एक नए राजा का राज्याभिषेक होगा, जो लंबे समय तक धरती को खुश रखेगा.’

चीन छेड़ेगा जंग
हां, आपने सही पढ़ा… नास्त्रेदमस की किताब में 2024 के लिए एक और डरावनी भविष्यवाणी की गई है. उनके मुताबिक, चीन हिंद महासागर में तबाही मचाएगा और नौसैनिक युद्ध को छेड़ेगा. उन्होंने लिखा कि ‘लाल शत्रु भय से पीला पड़ जाएगा, और विशाल महासागर को भयभीत कर देगा.’ यहां लाल शत्रु का मतलब लोग चीन को मानकर चल रहे हैं.

बता दें कि नास्त्रेदमस के साथ बाबा वेंगा ने भी वर्ष 2024 में युद्धों, प्राकृतिक आपदाओं, नागरिक अशांति, राजनीतिक उथलपुथल जैसी कई चिंताजनक भविष्यवाणियां की थीं. बाबा वेंगा को बाल्कन का नास्त्रेदमस कहा जाता है, वर्ष 1996 में उनका निधन हो गया था. हालांकि उनकी मौत के बाद भी उनकी भविष्यवाणियां लोगों के दिमाग को चकरा रही हैं. इनमें कुछ पिछली भविष्यवाणियां भी शामिल हैं, जैसे एडोल्फ हिटलर का उदय, 9/11 का हमला और क्वीन एलिजाबेथ सेकेंड का निधन…

Tags: Happy new year, Nostradamus

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *