चीन के विदेश मंत्री के लापता होने में पुतिन का हाथ? जिनपिंग से खोले थे कई राज

हाइलाइट्स

चीनी विदेश मंत्री किन गैंग के लापता होने के मामले में बड़ा खुलासा.
पुतिन की टिप पर जिनपिंग को अपने विदेश मंत्री को गायब कराया.
रूस ने बीजिंग को दी गुप्त सूचना दी कि किन गैंग का अमेरिका से करीबी संबंध.

बीजिंग. चीन (China) के विदेश मंत्री किन गैंग (Qin Gang) के लापता होने के पांच महीने बाद अब निक्केई एशिया ने एक बड़ा धमाकेदार रहस्योद्घाटन किया है. जिसमें कहा गया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की टिप के कारण चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) को अपने विदेश मंत्री को गायब करने लिए मजबूर होना पड़ा. ‘निक्केई एशिया’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक आशंका है कि किन गैंग रूस के ‘स्पाई वॉर’ का शिकार हो गए हैं. किन गैंग चीन की विदेश नीति को रूस से दूर यूक्रेन के पक्ष में चला रहे थे, जिससे पुतिन काफी नाराज थे. यह सब मई में शुरू हुआ जब एक चीनी प्रतिनिधिमंडल ने यूक्रेन का दौरा किया और राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की.

इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रूस में पूर्व चीनी राजदूत ली हुई ने किया था. यह बैठक पहला संकेत थी कि बीजिंग रूस-यूक्रेन युद्ध (Ukraine War) में अपना रुख बदल रहा है. उस बैठक के ठीक बाद चीन ने जी-7 बैठक में जापान जाने के लिए जेलेंस्की को चीनी हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की भी अनुमति दी. उस बैठक में जेलेंस्की ने रूस पर जमकर निशाना साधा और दुनिया से अधिक समर्थन और सहायता की अपील की. यह फिर से रूस को अच्छा नहीं लगा. यह वह समय था जब चीन ने रूस और यूक्रेन के बीच मध्यस्थता करने की इच्छा जताई थी. इस सबने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को परेशान कर दिया.

पुतिन का दांव
रूस ने बीजिंग को दी गुप्त सूचना दी कि किन गैंग का अमेरिका से करीबी संबंध हो सकता है. यह दावा संभवतः कुछ ठोस सबूत के साथ आया, जिसने शी जिनपिंग को ठोस कार्रवाई करने के लिए मजबूर किया. यह साफ नहीं है कि रूसी खुफिया विभाग ने चीन को क्या सबूत दिये थे. सबसे अधिक संभावना है कि यह एक हाई-प्रोफाइल चीनी टीवी एंकर के साथ किन के विवाहेतर संबंध के बारे में था. पश्चिमी मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक किन को अमेरिका में एक सरोगेट मां की मदद से टीवी एंकर से एक बच्चा हुआ था. यह महिला अमेरिका और ब्रिटेन में रह चुकी थी. रूस ने शायद यह कहा कि किन गैंग को एक ऐसी महिला ने भ्रष्ट कर दिया था, जो पश्चिमी देशों के बहुत करीब थी.

चीन के पूर्व विदेश मंत्री किन गैंग की मौत को लेकर उठे सवाल… सुसाइड या टार्चर से गई जान! हो रही जांच

चीन के विदेश मंत्री किंन गैंग के लापता होने के पीछे पुतिन का हाथ? जिनपिंग को दी थी बड़ी टिप, खोले थे कई गहरे राज

किन गैंग पर चला चाबुक
ऐसा माना जाता है कि शी जिनपिंग को यह संदेह हुआ कि किन गैंग की प्रेमिका ने घरेलू राजनीतिक मुद्दों के बारे में वाशिंगटन को खुफिया जानकारी दी होगी. इसके बाद न केवल किन गैंग को उनके पद से हटा दिया गया बल्कि उनका आज तक कोई अता-पता नहीं है. हालांकि चीन में बड़े पदों पर तैनात नेताओं के लिए विवाहेतर संबंध रखना दुर्लभ नहीं है. ऐसे बहुत से मामले नहीं हैं, जहां उन्हें ऐसे अपराधों के लिए पदों से बर्खास्त किया गया हो. जबकि किन गैंग वास्तव में शी जिनपिंग के करीबी थे. यहां तक कि वह शी के निजी जीवन के पहलुओं से भी परिचित थे.

Tags: China, Russia, Vladimir Putin, Xi jinping

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *