चीनी रडार के भरोसे बैठा था पाकिस्तान, ईरान ने घुसकर मारा पर पता भी नहीं चला

हाइलाइट्स

पाकिस्तान ने ईरान में जवाबी कार्रवाई करते हुए मिसाइल दागी, जिसके चलते 9 लोग मारे गए.
ईरान ने बुधवार की देर रात को सबसे पहले बिना किसी चेतावनी के मिसाइल दाग दी.

नई दिल्लीः ईरान-पाकिस्तान के बीच शुरू हुए हमले को लेकर चीन ने दोनों मित्र देशों के बीच तनाव को खत्म करने के लिए मध्यस्थता का प्रस्ताव रखा है. इसके अलावा चीन को करीबी दोस्त मानने वाले पाकिस्तान को बड़ा धोखा मिला है. दरअसल, पाकिस्तान ने मिसाइलों और ड्रोन्स को रोकने के लिए मेड इन चीन राडार लगाए हुए हैं पर ये रडार ईरान की मिसाइलों और ड्रोन्स को रोकने में फेल हो गए, जिससे पाकिस्तान नाराज हो गया है. वहीं ईरान के हमले को लेकर चीन ने उसकी निंदा भी नहीं की है. बल्कि चीन ने दोनों देशों से संयम रखने के लिए कहा है. चीन के इस रुख से पाकिस्तान को हैरानी भी हुई है.

बीते बुधवार की आधी रात को पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत में कोह-ए-सब्ज क्षेत्र में एयर स्ट्राइक कर दी थी. ईरान ने बिना किसी चेतावनी के पाकिस्तान में घुसकर हमला कर दी. ईरान ने पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश अल-अदल के ठिकानों को निशाना बनाया. इन हमलों में दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं ईरान ने दावा किया था कि उसने इस हमले में कई आतंकी मारे हैं. इसके बाद बदला लेते हुए पाकिस्तान ने भी गुरुवार को ईरान में सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में ऐसे ठिकानों पर हमला किया, जहां बलोच उग्रवादी छिपे हुए थे. पाकिस्तानी एयर फोर्स ने ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करते हुए ड्रोन्स और मिसाइलों से हमले किए.

दोस्त ने ही दिया दगा! चीनी रडार के भरोसे बैठा था पाकिस्तान, ईरान ने घुसकर मारा पर पता भी नहीं चला

पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में ‘आतंकी ठिकानों’ पर ड्रोन और मिसाइल से सैन्य हमले किए, जिसमें नौ लोग मारे गए. बलूचिस्तान में ईरान के मिसाइल हमले के मद्देनजर पाकिस्तान द्वारा ईरान से अपना राजदूत वापस बुला लेने और सभी पूर्व निर्धारित उच्च-स्तरीय द्विपक्षीय यात्राओं को निलंबित करने के एक दिन बाद ये हमले किये गए. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘आज सुबह पाकिस्तान ने ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में आतंकी ठिकानों पर समन्वित और लक्षित सैन्य हमले किए.’ (इनपुट भाषा के साथ)

Tags: China, Iran, Pakistan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *