चीता सफारी वाले कूनो नेशनल पार्क में हॉट एयर बैलून की रस्सी टूटी, बड़ा हादसा टला

हाइलाइट्स

हॉट एयर बैलून में दो पर्यटक और एक ऑपरेटर सवार थे.
वन विभाग ने बताया कि तीनों ही सुरक्षित हैं.

भोपाल. देश में चीतों के लिए मशहूर हुए कूनो नेशनल पार्क में मंगलवार को एक बड़ी अनहोनी टल गई. पार्क में चल रहे कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल में एक हॉट एयर बैलून की रस्सी टूट गई. इससे वह अनियंत्रित हो गया. आनन-फानन में हॉट एयर बैलून की शिवपुरी जिले के छर्च थाना क्षेत्र के परासरी के जंगल में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. हॉट एयर बैलून में दो पर्यटक और एक ऑपरेटर सवार थे. गनीमत रही कि तीनों सुरक्षित हैं.

कूनो नेशनल पार्क में 17 दिसंबर से कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल उत्सव शुरु हुआ है. यह 21 दिसंबर तक चलेगा. इस फेस्टिवल में ड्यो साइकिंलिंग, साइकिंलिंग, जंगल सफारी,ख् नाइट जंगल वॉक, एटीपी, जिप लाइन, पेंट बॉल, ट्रैकिंग, पैरासीलिंग, हॉट एयर बैलूनिंग और पैरामोटरिंग जैसी एक्टिविटीज हो रही हैं. इसी के लिए हॉट एयर बैलून पर्यटकों को लेकर उड़ा था.

यह भी पढ़ें : PHOTOS: कूनो नेशनल पार्क में चीता सफारी के साथ देखें नए टूरिस्ट स्पॉट्स के खूबसूरत नजारे, यादगार बन जाएगा ट्रिप

एयर बैलून की ऊंचाई पर रस्सी टूटी
वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि हॉट एयर बैलून पर्यटकों के लिए कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल में उपलब्ध कराए गए थे. यहां रस्सी की मदद से हॉट एयर बैलून को 100 मीटर की ऊंचाई तक उड़ाया जा रहा था. आज दो पर्यटक और एक ऑपरेटर हॉट एयर बैलून में सवार होकर निकले थे. ऊंचाई पर पहुचंने पर रस्सी टूट गई. हॉट एयर बैलून अनियंत्रित होकर कूनो नेशनल पार्क से निकलकर शिवपुरी जिले के छर्च थाना क्षेत्र के पाराशरी के जंगल तक पहुंच गया. यहां ऑपरेटर के द्वारा हॉट एयर बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इसके बाद कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल प्रबंधन ट्रक के जरिए हॉट एयर बैलून को समेट कर वापस ले गया.

कूनो नेशनल पार्क: चीता सफारी में चल रहे फॉरेस्ट फेस्टिवल में हॉट एयर बैलून की रस्सी टूटी, शिवपुरी में इमरजेंसी लैंडिंग

फेस्टिवल में शामिल होने के लिए यहां बुकिंग करें
वन विभाग ने बुकिंग और अन्य जानकारियों के लिए https://www.kunoforestretreat.com/ वेबसाइट बनाई है. इसमें फेस्टिवल की पूरी जानकारी दी गई है. दो नर चीते वायु और अग्नि को कूनो के जंगल में छोड़ा गया है, जिन्हें सफारी के दौरान पर्यटक देख सकते हैं.

Tags: Asiatic Cheetah, Bhopal latest news, Bhopal News Updates, MP Government, MP News Today

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *