पटना. लोकसभा चुनाव से पहले सीटों को लेकर चाचा पशुपति कुमार पारस और भतीजे चिराग पासवान के बीच विवाद की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं सूत्रों के अनुसार इसी बीच जो खबर मिल रही उसके मुताबिक लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को लोकसभा चुनाव में पांच सीटें मिलनी लगभग तय हो गयी है. सूत्रों के अनुसार चिराग पासवान को हाजीपुर, वैशाली, समस्तीपुर, जमुई और नवादा सीट दी जा सकती है.
सूत्रों के अनुसार लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की इन पांच सीटों में से दो उम्मीदवारों के नाम भी लगभग फाइनल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि हाजीपुर से चिराग पासवान खुद चुनाव लड़ेंगे क्योंकि हाजीपुर उनकी परंपरागत सीट है. चिराग पासवान ने कई बार कहा है कि हाजीपुर से उनके पिता का गहरा नाता हैं और वो अपने पिता की उत्तराधिकारी है इसलिए हाजीपुर पर उनका ही अधिकार है.

3 अन्य सीटों पर चल रही चर्चा
बताया जा रहा है कि यही वजह है कि BJP ने वर्तमान सांसद पशुपति कुमार पारस की जगह चिराग पासवान को हाजीपुर सीट दे दी है. यानी हाजीपुर से चिराग पासवान ही चुनाव लड़ेंगे जबकि समस्तीपुर और जमुई सीट से उनके बहनोई अरुण भारती चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं इसके अलावा 3 अन्य सीटों पर कौन-कौन से उम्मीदवार होंगे इसके लिए चिराग पासवान पार्टी के नेताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं.
बीजेपी नेताओं से बात करेंगे पारस
बता दें, केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस और लगातार BJP के नेताओं से बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने JP नड्डा से मिलने का समय भी मांगा है ताकि वो अपनी बातों को रख सके. अब ऐसे में पारस गुट के सामने अब अपनी पार्टी को बचाने के लिए बेचैनी बढ़ गई है क्योंकि अगर उन्हें एक भी सीट लोकसभा चुनाव में नहीं मिलती है तो हाजीपुर तो हाथ से जाएगी ही साथ ही पार्टी भी टूट सकती है.
.
Tags: Bihar News, Chirag Paswan, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 21:22 IST