Patna:
लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी गर्माहट बढ़ती नजर आ रही है. अब तक चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सभी राजनीति पार्टियों ने जोर लगाना शुरू कर दिया है. एक तरफ जहां भाजपा हैट्रिक लगाने के लिए जुट चुकी है तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन में अब तक सीटों के बंटवारे को लेकर मतभेद देखा जा रहा है. बीजेपी नेता ने महागठबंधन की सरकार में भी सबकुछ ठीक ना होने का दावा तक कर दिया. इस बीज एनडीए में शामिल दलों के नेता भी बैठकों में लगे हुए हैं. बुधवार को लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के घर पर दही-चूड़ा का आयोजन किया गया था, जिसमें एनडीए के नेता शामिल हुए.
चिराग पासवान से मिलने पहुंचे मांझी और कुशवाहा
वहीं, बुधवार को दही-चूड़ा का दिन में आयोजन करने के बाद हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और चिराग दिल्ली पहुंचे, जहां चिराग दिल्ली आवास पर पहुंचे, जहां उनसे मिलने के लिए एनडीए नेता पहुंचे. आपको बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पूजा होने वाली है, इसे लेकर भाजपा में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, विपक्षी पार्टी जिस तरह से प्राण प्रतिष्ठा में जाने से इंकार कर रहे हैं. इससे यह पूरी तरह से भाजपा के सपोर्ट में दिख रहा है और आगामी लोकसभा चुनाव में राम मंदिर सबसे बड़ा मुद्दा हो सकता है.
मनोज झा ने बीजेपी पर साधा निशाना
राजनीतिक विशेषज्ञ की मानें तो राम मंदिर आगामी चुनाव में सत्ता हासिल करने में अहम भूमिका अदा करेगा. वहीं, यह कई पार्टियों का राजनीतिक खेल भी खराब कर सकता है. उधर, भाजपा हिंदुत्व के मुद्दे पर एक बार फिर अपनी नैया पार करने की तैयारी में दिख रही है. मनोज झा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का उदाहरण देते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मेरी नजर में महात्मा गांधी से बड़ा हिंदू कोई नहीं है, जो व्यक्ति गोली लगने के बाद भी हे राम कहते हुए दुनिया से विदा हो गया. बीजेपी राम मंदिर के नाम पर राजनीति कर रही है.