चित्रकूट6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
युवक की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन।
चित्रकूट में झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खोह के पास मंगलवार को तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार दोनों दोस्त सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। इसी बीच दोनों दोस्त एक टेम्पो की चपेट में आ गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल ले जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही एक ने दम तोड़ दिया। दूसरे को जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया है। दुर्घटना के बाद पिकअप लेकर चालक भाग निकला।
सदर कोतवाली क्षेत्र के नई दुनिया मोहल्ला निवासी नत्थू निषाद