विकाश कुमार/ चित्रकूट: चित्रकूट हिंदुओं के लिए धार्मिक स्थानों में से एक है क्योंकि प्रभु श्री राम की तपोस्थली चित्रकूट से प्रभु श्री राम का अटूट नाता है. मान्यताओं के मुताबिक श्री राम वनवास काल के दौरान साढ़े ग्यारह वर्ष चित्रकूट में ही रहे. वहीं 500 वर्षो के संघर्ष के बाद 22 जनवरी को आयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है. भगवान राम के विराजमान होने से पहले भगवान राम लला की नगरी में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आमंत्रण पत्र के बांटने का भी सिलसिला शुरू कर दिया गया है. ऐसे में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए धर्मनगरी चित्रकूट के भी संत-महंतो को आमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ है.
धर्म नगरी चित्रकूट के दिगंबर आखाड़ा व कामतानाथ प्रमुख द्धार के महंतो सहित अनेक प्रमुख संत-महंतो को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का आमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ है. प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने का न्योता मिलने के बाद संत-समाज में खुशी व उत्साह का माहौल हैं. इस महोत्सव में वह रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का साक्षी बनने को लेकर गौरवान्वित हैं.आमंत्रण पत्र राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की तरफ से भेजा जा रहा है. जिसमें 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर शामिल होने के लिए निवेदन किया गया है.
‘सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं’
मदन गोपाल दास महाराज महंत दिव्य जीवन दास जी का कहना है कि प्रभु श्रीराम के विग्रह प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता मिलने के बाद वह खुद को धन्य व सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं और अयोध्या जाने की तैयारियां भी शुरू कर दी है. वहीं उनका कहना है कि हमें बहुत ख़ुशी है क्योकि सैकड़ों वर्षो की प्रतीक्षा व संघर्षो के बाद प्रभु श्रीराम अपने वास्तविक गर्भगृह में विराजमान होने जा रहे है. उन्हें इस ऐतिहासिक क्षण में सम्मलित होने का गौरव प्राप्त हुआ है.
धर्मनगरी में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए भव्य तैयारी
उन्होंने बताया कि हम तो आयोध्या जांएगे लेकिन 22 जनवरी को धर्मनगरी के सभी मठ-मंदिरो में अभूतपूर्व समारोह की तैयारियां की जा रही है. सभी जगहों पर रामकथा ,रामायण पाठ , भजन-संध्या ,दीपोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा ताकि ऐसी अनुभूति हो जैसे आज ही प्रभु श्रीराम का प्रगटोत्सव हुआ है.
.
Tags: Ayodhya ram mandir, Chitrakoot News, Local18
FIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 21:27 IST