PM Modi Chittorgarh Speech Update: पीएम नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में है। यहां उन्हेांने सांवलिया सेठ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने 7 हजार करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास किया। लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित करने क बाद पीएम मिनी रोड शो करते हुए सभा स्थल पहुंचे। मंच पर पहुंचने के बाद सबसे पहले उन्होंने महात्मा गांधी के तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इसके बाद मंच पर मौजूद भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने उनको मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
Prime Minister Narendra Modi and former Rajasthan CM and BJP leader Vasundhara Raje at Chittorgarh, Rajasthan, where PM Modi will address a public rally shortly. pic.twitter.com/uHuD7sWs97
— ANI (@ANI) October 2, 2023
इससे पहले शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देशभर में गैस पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है। इससे राजस्थान समेत देशभर में रोजगार पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि कोटा के आईटी हब बनने से विकास होगा। प्रदेश का विकास भारत सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में से एक है। पीएम ने आगे कहा कि मेवाड़ के जिलों को आकांक्षी जिला योजना के तहत विकास किया जा रहा है।