चिड़िया ने तोड़ दी सरकारी सील.. भला ये हुआ कैसे, निगम अधिकारी सोचते रह गए

हाइलाइट्स

बिशनखेड़ी के विंटेज विला मैरिज गार्डन का मामला
82 लाख संपत्तिकर बकाया होने पर नगर निगम ने 4 जनवरी को की थी कुर्की

भोपाल. सीहोर रोड स्थित विंटेज विला मैरिज गार्डन पर नगर निगम द्वारा 82 लाख रुपये का संपत्तिकर बकाया होने के कारण कुर्की की गई थी. गार्डन संचालक ने संपत्तिकर जमा करने की बजाए उल्टे ताला तोड़कर गार्डन को फिर से खोल दिया. जब निगम अमले ने पूछताछ की तो संचालक ने कहा कि ‘चिड़ियाएं ताले पर बैठती थीं, उन्हीं ने सील वाले कपड़े को फाड़ दिया.’

संचालक का अजीबोगरीब तर्क सुनकर नगर निगम के अफसर भी सकते में आ गए. संचालक यह भी नहीं बता सका कि जिस संपत्ति को सील किया जा चुका है, वहां पर बर्थ पार्टी व विवाह जैसे आयोजन कैसे हो रहे थे?

संचालक ने 50 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई

निगम अमले के अनुसार, कुर्की के बाद से अब तक यहां करीब 15 समारोह हो चुके हैं. अनुमान है कि इस दौरान 50 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई संचालक ने की है.

यह भी पढ़ें : रतलामी सेव के बाद अब लहसुन को भी मिला जीआई टैग, जानें यह स्वास्थ्य के लिए बेहतर क्यों…

ताले तोड़ने के अलग-अलग तरीके
बैंक्वेट हॉल के मुख्य द्वार का ताला गायब है, जबकि दूसरे गेट का ताला खोलने के लिए चेन को नट खोलकर निकाला गया था. कार्यालय के दरवाजे की कुंडी को काटकर खोला गया और बाद में वेल्डिंग कर दी गई.

चिड़िया ने तोड़ दी सरकारी सील.. भला ये हुआ कैसे, निगम अधिकारी माथा पकड़कर सोचते रहे

एफआईआर दर्ज नहीं

निगम ने 2 हफ्ते पहले मैरिज गार्डन संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए फाइल वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी थी, लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. यह मामला नगर निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाता है.

Tags: Bhopal Municipal Corporation, Bhopal news, Marriage ceremony, MP Government

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *