चिड़ियाघर में जल्द आएंगे विदेश पंछी, गुजरात, कोलकाता से मंगाए गए ‘मेहमान’

आकाश कुमार/जमशेदपुर: टाटा स्टील जूलोजिकल सोसाइटी की ओर से संचालित जूलोजिकल पार्क (चिड़ियाघर) में बड़ा बदलाव होने वाला है. इस कड़ी में सोमवार को चिड़ियाघर में घड़ियाल और मगरमच्छ के लिए अलग से स्थान बनाया गया है. घड़ियाल तालाब 300 वर्ग मीटर का है और इसकी जल धारण क्षमता 7.5 लाख लीटर है.

वहीं मुग्गर (मार्श मगरमच्छ) तालाब का आकार 320 वर्ग मीटर है और इसकी जल धारण क्षमता 3.2 लाख लीटर है. टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट ने बताया कि आने वाले तीन माह में कई बदलाव टाटा जू में देखने को मिलेंगे. जमशेदपुर की पहचान बन चुके चिड़ियाघर में लोगों के आने-जाने के लिए अलग रास्ते बनाने के बाद अब नए सिरे से जानवरों के रखने का इंतजाम भी किया जा रहा है.

कोलकाता व गुजरात से मंगाई चिड़िया
आगे बताया कि पूरा मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है. इस प्लान के तहत चिड़ियाघर में नई बर्ड भी आएंगी. यहां चिड़ियों की चहचहाहट होगी. लोगों के घूमने के लिए लेक व्यू भी बेहतर किया जा रहा है. कई जानवर और पक्षियों को गुजरात, कोलकाता, सिलीगुड़ी और दक्षिण के चिडियाघरों से लाया जा रहा है. यहां से उनको भेजा भी जा रहा है. एक समन्वय स्थापित किया जा रहा है, ताकि लोगों को हर चीजों का दर्शन हो सके.

विदेशी चिड़िया भी आएंगी
इतना ही नहीं, चिड़ियाघर अब बहुत जल्द बच्चों के लिए मनोरंजन का सबसे बड़ा केंद्र होने वाला है, क्योंकि यहां पर कई विदेशी चिड़िया दिखने को मिलेंगी. ये रंग बिरंगी और काफी खूबसूरत होंगी. इसके अलावा कई सारे बोलने वाली चिड़िया भी आएंगी, जिसको देखकर बच्चे काफी ज्यादा उत्साहित होंगे.

Tags: Jamshedpur news, Local18, Wildlife news in hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *