लखनऊ. यूपी सरकार ने यूपी पुलिस विभाग के लिए बड़ा आदेश जारी किया है. इसके तहत प्रदेश भर के पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. इसके तहत अफसर भी आगामी 26 जनवरी तक छुट्टी नहीं ले सकेंगे. इसके अलावा जो पुलिस अधिकारी छुट्टी पर गए हुए हैं, उन्हें भी वापस बुलाया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है. इस दौरान देश-दुनिया भर के लोग उत्तर प्रदेश पहुंचेंगे. इस कारण प्रदेश भर की सुरक्षा के लिहाज से योगी सरकार ने आदेश जारी किया है. इसके तहत उत्तर प्रदेश पुलिस की आगामी 26 जनवरी तक छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. बताया जा रहा है कि जो पुलिसकर्मी फिलहाल छुट्टियों पर गए हुए हैं, उन्हें भी वापस बुलाया जा रहा है.
जारी किया आदेश
उत्तर प्रदेश में डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने इसका आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक से लेकर ृसभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं. आदेश में कहा गया है कि अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है. इसके अलावा 26 जनवरी तक प्रदेश भर में लगातार कार्यक्रम होने हैं. इस दौरान विशेष परिस्थितियों में वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर से ही अवकाश स्वीकृत किए जाएंगे.
26 जनवरी तक छुट्टियां रद्द
गौरतलब है कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसमें 7000 से ज्यादा लोगों को आमंत्रित किया गया है. जिसमें साधु-संत, राजनीतिक हस्तियां, फिल्मी सितारों समेत क्रिकेटर्स भी शामिल होने वाले हैं. इसके बाद फिर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम रहेगा. यही वजह है कि पुलिसकर्मियों की छुट्टियां निरस्त की गई हैं.
.
Tags: Lucknow news, UP police
FIRST PUBLISHED : January 12, 2024, 09:44 IST