चाहिए संतान सुख? तो कार्तिक पूर्णिमा पर इस नदी में पति-पत्नि करें स्नान

अभिनव कुमार/दरभंगा. मिथिलांचल को नदियों की समूह से भी जाना जाता है. इसी मिथिलांचल से बहने वाली कमला नदी को लोग मां गंगा के समान पूजते हैं. इस पवित्र नदी को मिथिलांचल क्षेत्र में जीवन दायिनी नदी भी कही जाती है. यही वजह है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन लाखों श्रद्धालु इस पवित्र बहती नदी में श्रद्धा की डुबकी लगाते हैं. मान्यता है कि इस नदी में श्रद्धापूर्वक डुबकी लगाने से संतान सुख की प्राप्ति होती है. इसपर विशेष जानकारी ज्योतिषाचार्य डॉ. कुणाल कुमार झा ने दी.

कामना की डुबकी लगाते ही होगी संतान सुख की प्राप्ति
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पीजी ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.कुणाल कुमार झा कहते हैं कि मिथिलांचल में कमला नदी का विशेष महत्व है. जो संतान की प्राप्ति कामना रखने वाले दंपति दोनों पति-पत्नी इस कमला नदी में गठ जोड़ी कर गौसा घाट पर संतान प्राप्ति की कामना लिए डुबकी लगाते हैं. मतलब स्नान कर इस कमला नदी के गौशा घाट तट पर दान पुण्य करते हैं, तो निश्चित ही उसे संतान सुख की प्राप्ति होती है.

गंगा के समतुल्य पूजते हैं लोग
इस नदी की मान्यता मिथिलांचल क्षेत्र में काफी ज्यादा है. गंगा के समतुल्य लोग इस नदी को पूजते हैं. वैसे पूर्णिमा के दिन यहां विशेष श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है. खासकर कार्तिक पूर्णिमा में यहां लाखों श्रद्धालु डुबकी लगाने पहुंचते हैं. यही वजह है कि मां गंगा के समतुल्य मिथिलांचल के लोग इस पवित्र कमला नदी को मानते हैं. श्रद्धापूर्वक इसकी पूजा भी करते हैं.

पत्नी नहीं मिली तो सास को ले जाने पर अड़ा दामाद, बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा!

बताते चले कि नेपाल से आई इस कमला नदी का स्रोत जयनगर होकर मिथिलांचल से गुजरती है. जबकि इसके समतुल्य जीवछ नदी भी मिथिलांचल के लिए उतना ही पूजनीय है, जिसका उद्गम स्थल मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड के नरार पंचायत से सटे खेत में है. वहीं से यह नदी उत्पन्न होती है जो निरंतर बहती रहती है.

हर साल 3 महीने के लिए सजता है ऊनी कपड़े का बाजार, स्वेटर सिर्फ 80 रुपये से शुरू

नोट:- चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, फेंग शुई आदि विषयों पर आलेख अथवा वीडियो समाचार सिर्फ पाठकों की जानकारी के लिए है. इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूरी है. हमारा उद्देश्य पाठकों तक महज सूचना पहुंचाना है, अतः इसे महज सूचना समझकर ही लें. इसके अलावा, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की होगी, Local 18 इन तथ्यों की कहीं से भी पुष्टि नहीं करता.

Tags: Bihar News, Dharma Aastha, Kartik purnima, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *