
पंखे का करंट लगने से चार बच्चों की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उन्नाव जिले के बीघापुर में करंट के झटके में परिवार वीरान हो गया। घर की खुशियों के चारों चिराग एक साथ बुझ गए। वीरेंद्र कुमार के चार बच्चे और चारों की एक साथ मौत होने से वह टूट गया। सबसे बुरा हाल बच्चों की मां का है। करंट लगने से सभी की मौत हो जाने से घर के चिराग बुझ गए। बच्चों के पढ़ाने और लायक बनाने के लिए दंपती खेती और मजदूरी करते थे।
अपनी खेती करने के साथ बटाई पर भी खेत ले रखा था। तीन बच्चों को प्राइमरी स्कूल में पढ़ने भेजते थे। रोजाना बच्चे स्कूल चले जाते थे तो वह छोटी बेटी मांशी को अपने साथ लेकर खेत चले जाते थे। रविवार को स्कूल में छुट्टी होने से उसे भी साथ नहीं ले गए थे। सभी बच्चों की मौत से परिजन ही नहीं पूरा गांव बिलख रहा है। जिसे भी घटना की जानकारी हुई आंखों से आंसू छलक पड़े।