चार बाय चार की गुमठी लगाता है ये शख्स, बिजली बिल आया 19 लाख रुपये से ज्यादा

सतना. मध्य प्रदेश से सतना से चौंकाने वाली खबर है. यहां एक शख्स को बिजली के बिल ने तगड़ा झटका दिया है. उसे बिजली कंपनी ने एक-दो हजार नहीं, बल्कि 19 लाख रुपये से ऊपर का बिल थमाया है. इस बिजली बिल को देखकर शख्स के होश उड़ गए. अब वो बिजली दफ्तर के चक्कर काट रहा है. हैरानी की बात यह है कि इस शख्स ने हाल ही में अपना मीटर बदलवाया है. उसमें उसकी बिजली की खपत महज 64 यूनिट है. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद बिजली अधिकारी युवक को बिजली बिल ठीक करने की बात कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह किसी गलती की वजह से हुआ होगा.

गौरतलब है कि, अब्दुल मुजीद जिला अस्पताल के सामने चारी बाई चार की गुमठी में मोबाइल की दुकान चलाते हैं. उनकी इन दिनों नींद उड़ी हुई है. इस बार जब दुकान का बिल मुजीद के पास आया तो वे सन्न रह गए. बिजली विभाग ने उन्हें एक महीने का बिल 19 लाख 74 हजार रुपये थमा दिया. मुजीद तुरंत ये बिल लेकर बिजली कार्यालय गया. यहां कर्मचारियों ने उसे चक्कर कटवाए. जब वो परेशान हो गया तो बिजली विभाग के बड़े अधिकारी के पास गया. उन्होंने मुजीद को आश्वासन दिया है कि उनका बिल ठीक कर दिया जाएगा. अधिकारी ने कहा कि यह बिल गलती से जनरेट हुआ है. इस पर विचार किया जाएगा.

13 दिन तक कटवाए चक्कर
गौरतलब है कि, मुजीद ने मीडिया को बताया कि जब बिजली बिल मिलने के बाद मैं 13 दिनों तक बिजली कार्यालय के चक्कर काटता रहा. लेकिन, किसी भी कर्मचारी-अधिकारी ने सुनवाई नहीं की. इसलिए मैं मीडिया के सामने आया. इस बिल जैसे ही मैंने देखा तो मुझे यकीन नहीं हुआ. क्योंकि मेरी दुकान इतनी बड़ी नहीं है कि उसका बिल लाखों में आए. अब अधिकारियों ने बताया कि है कि ये गलती से आ गया है. एक बार को तो ये बिल देखकर मैं सन्न हो गया था.

Tags: Bhopal news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *