गुलशन कश्यप/जमुई. नवरात्रि का त्योहार शुरू हो चुका है और माता के भक्तों पर भी इसका शबाब चढ़ा हुआ है. अलग-अलग जगह से माता दुर्गा के स्वरूपों की पूजा और आराधना की तस्वीर सामने आ रही है. इसी बीच जमुई में माता के भक्तों पर नवरात्रि का ऐसा खुमार चढ़ा है कि आप इसे देखकर यह कह नहीं पाएंगे कि यह किसी भी तरीके से गुजरात के गरबा महोत्सव से कम है. गौरतलब है कि गुजरात में नवरात्रि के दौरान 9 दिन तक गरबा महोत्सव का आयोजन किया जाता है. जिसमें महिलाएं डांडिया नृत्य करती हैं. लेकिन बिहार में गरबा की परिपाटी नहीं है, पर इसके बावजूद जमुई से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें महिलाओं को माता के भजनों पर झूमते हुए देखकर आप आनंद उठ सकाते है और आप इसे देखकर यह कहेंगे कि किसी भी तरीके से महिलाओं का डांडिया महोत्सव किसी उत्साह से कम नहीं है.
गौरतलब है कि जमुई जिला में इन दिनों नवरात्रि को लेकर पूजा-अर्चना का दौर जारी है. जगह-जगह पर भक्तों के द्वारा पूजा पंडाल स्थापित किए गे हैं और अलग-अलग तरीके से लोग माता दुर्गा के स्वरूपों की आराधना कर रहे हैं. इसी बीच जमुई जिला के खैरा स्थित अति प्राचीन मां दुर्गा मंदिर परिसर में भक्ति जागरण का लगातार आयोजन कराया जा रहा है. जिसमें एक तस्वीर सामने आई है, जहां माता के भजनों पर श्रद्धालुओं को झूमते हुए देखा जा रहा है. खासकर महिलाएं भजनों पर ठुमके लगा रही हैं.
कई घंटे लगातार किया डांस
आमतौर पर ऐसे कार्यक्रमों में कई बार पुरुषों को डांस करते हुए देखा जा सकता है, लेकिन जमुई में कार्यक्रम के दौरान महिलाओं पर भजनों का कुछ ऐसा खुमार चढ़ा कि वह अपने आप को नहीं रोक सकी और कई घंटे तक लगातार डांस करती रही. अब इसका वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी घर बैठे इस महोत्सव का आनंद उठा सकते हैं और घर बैठे ही माता के जागरण में शामिल होने की अनुभूति भी ले सकते हैं.
नवरात्रि के दौरान 9 दिन होगी पूजा
इस मंदिर में नवरात्रि के 9 दिन तक अनूठा अनुष्ठान किया जा रहा है. मंदिर के गर्भगृह में देवी के सभी दस स्वरूप के लिए दस कलश की स्थापना की गई है. मुख्य मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के साथ ही मंदिर के गहबर (गर्भ गृह) में प्रतिदिन पूजा-पाठ का आयोजन किया जा रहा है. कहा जाता है कि माता दुर्गा इन 9 दिनों तक अपने मायके चली जाती है और इसी कारण यहां मुख्य मंदिर में पूजा-आराधना नहीं होती है. नवरात्रि की पूजा यहां 9 दिन तक गर्भ गृह में हीं किया जाता है.
.
Tags: Bihar News, Jamui news, Local18, Religion
FIRST PUBLISHED : October 21, 2023, 14:22 IST