रितिका तिवारी/ भोपाल. जहांगीराबाद में चाय की दुकान लगाने वाले मो. सरोहर को किसी पार्टी की जीत में इंटरेस्ट नहीं, उनको तो बस अपने पसंदीदा उम्मीदवार की जीत का इंतजार है. मो. सरोहर ने ऐलान कर दिया है कि उनका उम्मीदवार जीता तो वह फ्री में सुलेमानी चाय पिलाएंगे.
कादर पठान रेस्टोरेंट एंड टी स्टॉल की सुलेमानी चाय काफी प्रसिद्ध है. आसपास के इलाकों के लोग अक्सर यहां ये चाय पीने आते हैं. मो. सरोहर ने ऐलान की कि उनके पसंदीदा उम्मीदवार आरिफ मसूद के इलेक्शन जीतने पर वह अपनी तरफ से सभी को मुफ्त की चाय बांटेंगे. बता दें कि आरिफ मसूद भोपाल मध्य से चुनाव लड़ रहे हैं.
यहां पर मिलेगी फ्री की चाय
जहांगीराबाद स्थित कादर पठान रेस्टोरेंट एंड टी स्टॉल में आपको फ्री में सुलेमानी चाय पीने का मौका मिल सकता है. दुकान के मालिक मो. सरोहर प्रत्याशी आरिफ मसूद को सपोर्ट कर रहे हैं. ऐलान किया कि कांग्रेस कार्यकर्ता जो भोपाल मध्य से विधानसभा की सीट के लिए खड़े हैं, उनकी जीत पर अपनी दुकान में सबको मुफ्त की चाय पिलाएंगे. भोपाल के अलग अलग इलाकों में गिनती के पूरे होने का इंतजार जारी है. सभी अपने टीवी और फोन में रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.
ये है अपडेट
भोपाल मध्य से विधानसभा सीट के लिए लड़ रहे आरिफ मसूद एक मजबूत कार्यकर्ता है, जो 12,680 वोटों से आगे चल रहे हैं. वोटों की गिनती जारी है. अगर ये जीतते हैं तो जहांगीराबाद में मुफ्त की चाय तो तय है.
.
Tags: Assembly election, Bhopal news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 3, 2023, 16:23 IST