‘चाचा’ से तूफानी पारी की आस लगाए अफरीदी से पत्रकार ने पूछा तीखा सवाल

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket Team) की सेमीफाइनल में प्रवेश की राह, टीम के हर मैच के साथ मुश्किल होती जा रही है. शुरुआती दो मैचों में नीदरलैंड्स और श्रीलंका को हराने के बाद पाकिस्‍तान को अगले तीन मैचों में भारत, ऑस्‍ट्रेलिया और अफगानिस्‍तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. बैटिंग हो, बॉलिंग या फिर फील्डिंग, तीनों ही मोर्चों पर बाबर आजम (Babar Azam) की टीम कमजोर नजर आ रही है और उसे अपने घर में पूर्व क्रिकेटरों और अवाम की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. पाकिस्‍तान टीम के इस समय पांच मैचों में दो जीत के साथ केवल चार अंक हैं और अंतिम चार की संभावना को मजबूती देने के लिए उसे अपने चारों मैचों में जीत हासिल करना होगा जो काफी मुश्किल नजर आ रहा है. पाकिस्‍तान टीम को शुक्रवार, 27 अक्‍टूबर को चेन्‍नई में दक्षिण अफ्रीका (Pakistan vs South Africa) का सामना करना पड़ा है.

जाहिर है अपने पांच में से चार मैच जीत चुकी दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ यह मुकाबला पाकिस्‍तान के लिए आसान नहीं रहने वाला. टीम के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने बुधवार को सोशल साइट X पर किए अपने पोस्‍ट में नीदरलैंड के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलिया के ग्‍लेन मैक्‍सवेल (Glenn Maxwell) के तूफानी शतक की तारीफ करते हुए पाकिस्‍तान के इफ्त‍िखार अहमद (Iftikhar Ahmed)से भी ऐसी पारियों की उम्‍मीद जताई.बता दें, इफ्त‍िखार को फैंस और टीममेट्स ‘चाचा’ के नाम से पुकारते हैं.

पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान ने चुनी वर्ल्‍डकप XI, भारत के 5 प्‍लेयर को दी जगह

‘लाला’ के नाम से लोकप्रिय फरीदी ने अपने पोस्‍ट में लिखा, ‘मैक्‍सवेल की ओर से क्‍या कमाल की पारी. टॉप क्‍लास की पावर हिटिंग का प्रदर्शन किया.ऑस्‍ट्रेलिया इस जीत का हकदार था. मैं अपनी टीम के लिए इफ्त‍िखार अहमद से इसी तरह के रोल की उम्‍मीद करता हूं. उनमें निश्चित रूप से ऐसा करने की क्षमता है और पिचें पावरहिटिंग के लिए अनुकूल हैं. हमें अब जबर्दस्‍त प्रदर्शन की जरूरत है.#CWC2023’.

मैक्‍सवेल के तूफानी शतक की तारीफ करते हुए ‘सनी’ ने खुद को किया ट्रोल

अफरीदी के इस ट्वीट पर मजहर अरशद नाम के एक क्रिकेट आंकड़ाविद (Cricket Statistician) और पत्रकार ने पूर्व क्रिकेटर से असहज करने वाली बात पूछ डाली. मजहर ने अपने पोस्‍ट में लिखा,  ‘लेकिन लाला आपने तो इफ्त‍िखार को शुरू में सिलेक्‍ट ही नहीं किया था.’ गौरतलब है कि जनवरी 2023 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्‍तान टीम की वनडे सीरीज के समय अफरीदी ने अंतरिम चीफ सिलेक्‍टर के तौर पर सेवाएं दी थी.अपने इस कार्यकाल के दौरान ऑलराउंडर इफ्त‍िखार को नहीं चुनने के लिए बूम बूम अफरीदी को अब आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

Tags: Iftikhar Ahmed, Pakistan cricket team, Pakistan vs South Africa, Shahid afridi, World cup 2023



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *