चाचा-भतीजा चुनावी मैदान में, इस सीट पर होगी दिलचस्प लड़ाई

सतना. मध्य प्रदेश में चुनावी समर का आगाज हो चुका. शनिवार से नामांकन भी दाखिल होंगे. इस चुनाव में रीवा जिले की देवतालाब सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. यहां राजनीतिक युद्ध चाचा-भतीजे के बीच हो रहा. भाजपा ने  विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को अपना प्रत्याशी बनाया है तो कांग्रेस ने घर की कलह को राजनीतिक युद्ध बना डाला. पार्टी ने गिरीश गौतम के सगे भतीजे पद्मेश गौतम को टिकट देकर मुकाबला रोचक बना दिया. पद्मेश गिरीश गौतम के बड़े भाई के बेटे हैं और वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं. दरअसल, जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में भी भाई -भाई आमने सामने थे. पद्मेश ने गिरीश गौतम के बेटे राहुल गौतम को पटकनी देकर जीत हासिल की थी.

रीवा जिले के देवतालाब सीट का चुनाव बड़ा ही रोचक बन चुका. यहां मुकाबला चाचा-भतीजे के बीच है. चाचा कमल सिब्बल से चुनावी मैदान में है तो भतीजे हाथ के साथ हैं. दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम पिछले दो चुनाव से भाजपा की टिकट पर जीत रहे हैं. अब तीसरी बार भी पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है. जबकि कांग्रेस ने इस बार बिद्ध्यावती पटेल सहित आधा दर्जन दावेदारों को दरकिनार करते हुए पद्मेश गौतम को अपना प्रत्याशी बनाया है.

पद्मेश गौतम गिरीश गौतम के बड़े के बेटे और उनके भतीजे हैं. इसके पहले भी जिला पंचायत चुनाव में चाचा-भतीजा आमने सामने थे. इस चुनाव में गिरीश गौतम के बेटे राहुल गौतम मैदान में थे और दूसरी तरफ पद्मेश गौतम. हालांकि यहां भतीजा पद्मेश चाचा और भाई पर भारी पड़े और जीत दर्ज की थी. ऐसे में कांग्रेस ने चाचा की घेराबंदी करने भतीजे को टिकट देकर मुकाबला रोचक बना दिया है. इस मामले में चाचा गिरीश गौतम की मानें तो जिस प्रकार महामारत काल में धर्म युद्ध हुआ था, उसी तरह अब राजनीतिक युद्ध हो रहा. लोग दल बदल कर राजनीतिक युद्ध में आ रहे है.

ये भी पढ़ें: इंदौर में बना देश का सबसे बड़ा डांडिया, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए दावेदारी

देवतालाब में कांग्रेस की तरफ से आधा दर्जन दावेदार टिकट की दौड़ में थे. पूर्व विधायक विद्यावती पटेल, जयबीर सिंह, पद्मेश गौतम सहित कई दावेदार थे. मगर 2018 के चुनाव ने कांग्रेस की विद्यावती पटेल तीसरे नंबर पर थीं जबकि बीएसपी के जयबीर सिंह महज 7 हजार मतों से बीजेपी के गिरीश गौतम से हरे थे. जयबीर सिंह बीएसपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे, मगर टिकट नहीं मिली. कांग्रेस ने गिरीश गौतम के भतीजे पर विश्वास जताया और मैदान में उतारा है.

.

FIRST PUBLISHED : October 21, 2023, 12:33 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *